Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर से अजमेर तक नई अमृत भारत एक्सप्रेस, किराया सिर्फ 555 रुपए, आधुनिक सुविधाओं से लैस

Gorakhpur News : गोरखपुर से अजमेर तक नई अमृत भारत एक्सप्रेस, किराया सिर्फ 555 रुपए, आधुनिक सुविधाओं से लैस

Gorakhpur news in hindi : दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन से गोरखपुर के यात्रियों को मिलेगा सीधा और सस्ता रेल संपर्क

Amrit Bharat Express train at Gorakhpur platform with passengers boarding | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – पूर्वोत्तर रेलवे ने 29 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा-अजमेर अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की। उद्घाटन के दिन दरभंगा से मदार के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई थी। अब यह ट्रेन नियमित रूप से यात्रियों के लिए चलेगी। गोरखपुर से मदार के लिए किराया मात्र 555 रुपए है। ट्रेन 3 अक्टूबर से हर शुक्रवार को मदार-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस (19623) और 5 अक्टूबर से हर रविवार को दरभंगा-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस (19624) के रूप में संचालित होगी।

गोरखपुर यात्री सुविधा और मार्ग

गोरखपुर के यात्रियों के लिए यह ट्रेन खास है। मदार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस शनिवार को शाम 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और आगे दरभंगा के लिए रवाना होगी। वहीं, दरभंगा-मदार एक्सप्रेस रविवार को दोपहर 3 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का मार्ग जयपुर, आगरा, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी और दरभंगा जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरता है। इसके माध्यम से गोरखपुर से पश्चिमी भारत और बिहार के सीमावर्ती जिलों के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित हुआ है।

आधुनिक सुविधाएँ और कोच संरचना

अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें सीट के सामने फोल्डिंग टेबल, मोबाइल और पानी की बोतल रखने की जगह, रात में मार्ग दिखाने के लिए रेडियम पट्टियाँ, आरामदायक सीट और बर्थ, मोबाइल/लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट, ताज़ा खाना, आधुनिक टॉयलेट और सेंसर साबुन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था और आग बुझाने की प्रबंध भी हैं।

इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं, जिनमें 8 स्लीपर क्लास, 11 जनरल क्लास, एक पैंट्री कार और दो LSLRD कोच शामिल हैं। नॉन-एसी प्रीमियम श्रेणी में यह ट्रेन यात्रियों को कम किराए में विश्वस्तरीय सुविधाएँ देती है। कोचों में सेमी ऑटोमैटिक कैपलर और पुश–पुल तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिससे झटके कम लगते हैं और गति बेहतर रहती है।

अमृत भारत एक्सप्रेस को भारतीय रेल के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि यह ट्रेन सुरक्षित, आरामदायक और किफायती सफर के साथ यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का अनुभव भी कराती है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
Share to...