Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / एडीजी बोले – Chat GPT और AI का जमाना, युवाओं को बनना होगा मजबूत

एडीजी बोले – Chat GPT और AI का जमाना, युवाओं को बनना होगा मजबूत

महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में सेमिनार, महंत दिग्विजयनाथ जी और महंत अवैद्यनाथ जी को दी गई श्रद्धांजलि

YouTube video

Gorakhpur News, Uttar Pradesh, गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में शनिवार को महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि की पावन स्मृति में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। विषय था “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं की भूमिका“। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) मुथा अशोक जैन रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दौर तकनीक का है, जहां मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से हर प्रकार की जानकारी तुरंत उपलब्ध हो जाती है। पहले जहां ज्ञान केवल शिक्षक और किताबों तक सीमित था, वहीं अब क्लासरूम का दायरा बढ़कर गूगल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और Chat GPT तक पहुंच चुका है।

तकनीक के साथ चुनौतियां भी बढ़ीं

एडीजी ने कहा कि तकनीक ने जीवन को आसान बनाया है, लेकिन इसके साथ कई चुनौतियां भी सामने आई हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि युवाओं को मानसिक और भावनात्मक दोनों रूप से मजबूत बनना जरूरी है। किसी भी स्थिति में अपने अंदर हीन भावना को प्रवेश न करने दें। अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें और निरंतर आगे बढ़ते रहें। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि जीवन में सफलता पाने के लिए वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करना बेहद जरूरी है। जब वर्तमान पर फोकस रहेगा तो हर कार्य अच्छे से होगा और भविष्य अपने आप संवर जाएगा।

छात्रों को मिली प्रेरणा और मार्गदर्शन

सेमिनार में एडीजी ने छात्रों को सर्वोत्तम प्रदर्शन का मंत्र देते हुए बताया कि बीते हुए कल या आने वाले कल की चिंता करने से व्यक्ति की कार्यक्षमता प्रभावित होती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि अपनी क्षमता को पहचानें, मेहनत करें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला, पुणे के पूर्व आचार्य डॉ. राजेंद्र भारती ने की। कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह और अन्य स्टाफ भी इस मौके पर मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ के योगदान को भी याद किया गया और छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी गई।

यह सेमिनार युवाओं को न केवल तकनीक के महत्व और चुनौतियों से अवगत कराता है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपने भविष्य को संवारने का मार्ग भी दिखाता है।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर: थोक कपड़ा व्यापारी के घर आग, परिवार के 5 लोग फंसे; फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित निकाला
Share to...