Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर के ककरहिया में विवाहित महिला की फांसी से मौत

Gorakhpur News : गोरखपुर के ककरहिया में विवाहित महिला की फांसी से मौत

Gorakhpur news in hindi : जमीन के पैसों को लेकर विवाद के बाद महिला ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

Police investigating suicide case of woman in Kakrahia, Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूषण टोला ककरहिया में सोमवार सुबह एक 25 वर्षीय विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की पहचान चंचल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुबह पूजा करने के बाद चंचल ने साड़ी का फंदा बनाकर यह कदम उठाया। घटना के समय उसका पति शक्तिमान अस्पताल गया था, जहां वह अपने बीमार पिता को खाना देने गया था, जबकि उसकी मां घर पर मौजूद थी। चंचल घर पर अकेली थी।

घटना के समय और सूचना

जब शक्तिमान करीब आठ बजे घर लौटा, तो उसने कमरा अंदर से बंद पाया। कई आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोलने पर चंचल फांसी पर लटकी मिली। तुरंत उसने 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि पति-पत्नी के बीच जमीन बेचने से प्राप्त पैसों को लेकर अक्सर विवाद होता था। इसी आपसी विवाद से तंग होकर चंचल ने यह आत्महत्या का कदम उठाया। चंचल ने तीन साल पहले गांव के ही शक्तिमान से प्रेम विवाह किया था।

पुलिस जांच और परिवार की प्रतिक्रिया

मृतिका के भाई प्रवेश निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न के आरोप में चंचल की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की एक साल की बेटी है, जबकि परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है। पिता किसानी करते हैं और पति मजदूरी करता है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और पड़ोसियों तथा परिवारजनों से बयान लेने के साथ ही आत्महत्या के कारणों की पुष्टि करने में लगी हुई है। इस घटना ने इलाके में शोक और चिंता का माहौल बना दिया है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में कल दिनभर बिजली कटौती का अलर्ट: कई इलाकों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित
Share to...