गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर शहर में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने मिलकर चार नए कल्याण मंडपम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना के तहत शहर के सभी 80 वार्डों में कल्याण मंडपम उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में नगर निगम ने 1.152 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव GDA को भेजा है। चयनित स्थानों में वार्ड 42 महाराणा प्रताप नगर नथमलपुर, वार्ड 35 सालिकराम नगर शिवपुर सहबाजगंज, वार्ड 07 महादेव झारखंडी और वार्ड 67 सरदार भगत सिंह नगर मोहद्दीपुर शामिल हैं। इन जगहों का चयन इस तरह किया गया है कि मंडपम निर्माण के लिए आवश्यक सभी मानक पूरे हो सकें और नागरिकों को आसानी से पहुंच की सुविधा मिले।
पहले से बने मंडपम और आगे की प्रक्रिया
नगर निगम और GDA द्वारा पूर्व में सूरजकुंड, खोराबार, मानबेला और राप्तीनगर में कल्याण मंडपम बनाए जा चुके हैं, जहां स्थानीय लोग शादी-विवाह, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं। नए प्रस्तावित मंडपम भी इसी उद्देश्य के अनुरूप बनाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक वार्डों को समान सुविधाएं मिल सकें। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि नगर निगम ने चयनित भूमि से संबंधित नक्शा और सभी जरूरी विवरण GDA को उपलब्ध करा दिया है। अब GDA की टीम मौके का निरीक्षण कर जमीन की उपयुक्तता का मूल्यांकन करेगी। इसमें पार्किंग की सुविधा, मार्ग की चौड़ाई, आयोजन स्थल की क्षमता और आसपास के इलाके की स्थिति जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
DPR की तैयारी और निर्माण की रूपरेखा
स्थल निरीक्षण के बाद GDA विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगा जिसमें डिजाइन, पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश और निकास मार्ग, सुरक्षा मानक और अन्य सहायक सुविधाओं का विवरण शामिल होगा। DPR के आधार पर निर्माण प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा और फिर स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू होगा। अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि जल्द ही नागरिकों को नई सुविधाएं मिल सकें। इन कल्याण मंडपमों के निर्माण से गोरखपुर में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा और शहरवासी बेहतर सुविधाओं के साथ कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे।