Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: गोरखपुर में SSB पशु चिकित्सा बैच का दीक्षांत समारोह, 28 प्रशिक्षुओं ने ली देश सेवा की शपथ

Gorakhpur News: गोरखपुर में SSB पशु चिकित्सा बैच का दीक्षांत समारोह, 28 प्रशिक्षुओं ने ली देश सेवा की शपथ

8 उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया, नव आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों ने कौशल प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित किया

SSB trainees taking oath at Gorakhpur veterinary batch passing out ceremony

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में 15 सशस्त्र सीमा बल (SSB) के पशु चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र में BRTC के द्वितीय बैच का पासिंग आउट परेड (POP) समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 28 प्रशिक्षुओं ने देश सेवा के संकल्प की शपथ ली। समारोह के मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र) असेम हेमोचंद्रा ने अनुशासित परेड का निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओं की प्रस्तुति की सराहना की। प्रशिक्षण अधिकारी द्वितीय कमान अधिकारी विवेक कुमार सिंह ने नव आरक्षियों (8) और मुख्य आरक्षियों (20) को शपथ दिलाई, जिससे सभी प्रशिक्षु सशस्त्र सीमा बल के एक सक्रिय सदस्य बन गए और देश सेवा की ओर पहला कदम बढ़ाया।

सम्मान और पुरस्कार
समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य आरक्षी केहर सिंह को बेस्ट फिजिकल फिटनेस, अंकित कुमार को बेस्ट आउटडोर, मनीषा को बेस्ट ड्रिल व टर्नआउट, प्रमोद कुमार को बेस्ट फायरर, हिमांशु को बेस्ट स्पोर्ट्स, अनुराग कुमार को बेस्ट इनडोर, रोहित रघुवंशी को बेस्ट ओवरआल और आरक्षी (सामान्य) जी. राजेन्द्र कुमार को बेस्ट प्रशिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों के माध्यम से प्रशिक्षुओं की मेहनत, अनुशासन और कठोर परिश्रम का सम्मान किया गया।

कौशल प्रदर्शन और मुख्य अतिथि का संदेश
समारोह के दौरान नव आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों ने अपने प्रशिक्षण में अर्जित कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। मास पी.टी., निहत्था लड़ाई, वॉल्टिंग हॉर्स, राइफल टैटू ड्रिल, डॉग शो, ब्रास बैंड की प्रस्तुति और IED प्रभाव डेमोंस्ट्रेशन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मुख्य अतिथि असेम हेमोचंद्रा ने संबोधन में कहा कि देश सेवा का मार्ग चुनौतियों से भरा है, लेकिन ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और समर्पण के साथ कर्तव्यों का पालन ही सच्ची सफलता है। उन्होंने प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं को अनुशासित परेड के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर-संतकबीरनगर में रात को उड़ते ड्रोन से दहशत: ग्रामीणों में अफवाहों का बाजार गर्म
Share to...