Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: गोरखपुर में युवती से छेड़छाड़, भीड़ ने आरोपी को पकड़ा और पीटा

Gorakhpur News: गोरखपुर में युवती से छेड़छाड़, भीड़ ने आरोपी को पकड़ा और पीटा

गणेश चौराहा पर ई-रिक्शा से जा रही युवती पर बाइक सवार ने किया बैड टच, आरोपी आकाश त्रिपाठी गिरफ्तार

Crowd catching a man who harassed a woman in Gorakhpur

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक युवती के साथ आपराधिक घटना हुई। शाहपुर इलाके की 30 वर्षीय युवती ई-रिक्शा से हनुमान मंदिर जा रही थी, तभी गणेश चौराहे के पास बाइक सवार युवक ने उसे बैड टच किया और खींचने की कोशिश की। युवती ने तुरंत चिल्ला कर मदद मांगी, जिससे आरोपी लड़खड़ाया और भागने लगा। ई-रिक्शा चालक और आसपास के लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा। युवती ने बताया कि यह घटना उसके लिए भयावह रही और उसके परिवार से भी अब वह सुरक्षित नजर नहीं मिला पा रही है। उसने पुलिस से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई।

आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई

भीड़ की मदद से आरोपी युवक को कचहरी चौराहा से थोड़ी दूर पकड़ा गया और पुलिस को सौंपा गया। जांच में आरोपी की पहचान बांसगांव थाना क्षेत्र के भैंसा बाजार निवासी आकाश त्रिपाठी के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अधिक शराब पी रखी थी और होश में न होने के कारण यह गलती हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की और मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा। आरोपी आकाश त्रिपाठी जल निगम के ठेकेदार की गाड़ी चलाता है और रामगढ़ताल क्षेत्र में रहता है।

सुरक्षा और चेतावनी

कैंट सीओ योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उजागर किया है। विशेषज्ञ और पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी है। पीड़िता ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और महिलाओं का आत्मविश्वास सुरक्षित रह सके।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर की पाँच सड़कें बनेंगी स्मार्ट, 55 करोड़ की परियोजना नवंबर 2026 तक होगी पूरी
Share to...