Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में जीडीए की बड़ी कार्रवाई: 32 करोड़ की जमीन से अतिक्रमण हटाया

Gorakhpur News : गोरखपुर में जीडीए की बड़ी कार्रवाई: 32 करोड़ की जमीन से अतिक्रमण हटाया

राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना में होगा विकास कार्य

GDA team demolishing illegal construction in Gorakhpur Rapti Nagar project land

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने मंगलवार को मानबेला क्षेत्र में 32 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन खाली कराई। यह जमीन राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना का हिस्सा है, जिसे 20 साल पहले अधिगृहीत किया गया था। लंबे समय से इस पर अवैध कब्जा था।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम पहुंची। मौके पर कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल के कारण कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी हुई। लगभग दो एकड़ भूमि का सीमांकन कर कब्जा हटाया गया और अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया।

मुख्य अभियंता ने बताया कि अब जमीन खाली होने से यहां ढांचागत विकास कार्य शुरू किया जाएगा। यह जमीन वर्षों से विवाद और कब्जे की वजह से योजनाओं में बाधा बनी हुई थी। उपाध्यक्ष ने साफ किया कि प्राधिकरण की किसी भी जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।

नगर निगम की तर्ज पर GDA भी प्रवर्तन दल बनाएगा ताकि अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई हो सके।

  • दल की कमान सेना के कर्नल रैंक सेवानिवृत्त अधिकारी को दी जाएगी।
  • टीम लीडर सेवानिवृत्त जेसीओ अधिकारी होंगे।
  • दल में सेवानिवृत्त सीओ, सिपाही और होमगार्ड सहित 12 जवान रहेंगे।

इस प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। चयन प्रक्रिया 22 सितंबर को होगी। इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों को सुबह 11 बजे राप्ती सभागार में अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होना होगा।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय कॉलोनी में बिजली-पानी संकट, शिक्षकों में बढ़ा आक्रोश
Share to...