Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद में अब रुकेगी 5 मिनट, 19 सितंबर से नया टाइम-टेबल लागू

Gorakhpur News: गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद में अब रुकेगी 5 मिनट, 19 सितंबर से नया टाइम-टेबल लागू

ठहराव बढ़ने से यात्रियों को मिलेगी अधिक सुविधा और सुरक्षा

Gorakhpur-Delhi special train at Ghaziabad station

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर–दिल्ली और दिल्ली–गोरखपुर विशेष ट्रेनों के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद स्टेशन पर ठहराव समय बढ़ा दिया है। पहले यह केवल 2 मिनट था, जो अब 5 मिनट कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से यात्रियों को चढ़ने और उतरने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और भीड़ के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

नई दिल्ली–गोरखपुर और गोरखपुर–नई दिल्ली विशेष ट्रेन का समय

नई दिल्ली–गोरखपुर विशेष ट्रेन (04022) 19 सितंबर 2025 से नई दिल्ली से चलेगी। गाजियाबाद स्टेशन पर यह 14:49 बजे पहुंचेगी और 14:54 बजे रवाना होगी। वहीं, गोरखपुर–नई दिल्ली विशेष ट्रेन (04021) 20 सितंबर 2025 से गोरखपुर से चलेगी, जो गाजियाबाद स्टेशन पर 22:10 बजे पहुंचेगी और 22:15 बजे रवाना होगी। इसके अलावा, दिल्ली–गोरखपुर विशेष ट्रेन (05058) 19 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी और गाजियाबाद में 14:49 से 14:54 बजे तक रुकेगी। गोरखपुर–दिल्ली विशेष ट्रेन (05057) 18 सितंबर से 30 अक्टूबर 2025 तक गोरखपुर से चलेगी और गाजियाबाद स्टेशन पर 11:39 से 11:44 बजे तक ठहरेगी।

त्योहारों में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के समय गोरखपुर–दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होती है और बड़े स्टेशन जैसे गाजियाबाद पर यात्रियों को चढ़ने और उतरने में परेशानी होती थी। स्टॉपेज बढ़ने से न केवल यात्री सुविधा महसूस करेंगे, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी यह कदम महत्वपूर्ण है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे नई समय-सारिणी के अनुसार यात्रा की योजना बनाएं और समय पर स्टेशन पहुँचें।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर होकर चलेगी दिल्ली-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल ट्रेन
Share to...