Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर गंभीर आरोप: वाराणसी की महिला ने लगाया यौन शोषण का प्रयास और धमकी देने का आरोप

गोरखपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर गंभीर आरोप: वाराणसी की महिला ने लगाया यौन शोषण का प्रयास और धमकी देने का आरोप

वाराणसी की 25 वर्षीय महिला ने प्रेस वार्ता कर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर पिस्टल दिखाकर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया, पुलिस ने जांच में अब तक आरोपों की पुष्टि नहीं की

Varanasi woman accuses former block chief in Gorakhpur of harassment at gunpoint | Gorakhpur News

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर में वाराणसी की 25 वर्षीय महिला ने प्रेस वार्ता कर जिले के एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर हैरान कर देने वाले आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि आरोपी रिश्ते में उसके नाना लगते हैं, जिन्होंने शिक्षा और करियर में मदद का लालच देकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने होटल में बुलाकर उसे डिग्री कॉलेज में दाखिला और अच्छे नंबर दिलाने का वादा किया, फिर रात के समय कमरे में पहुंचकर जबरन कपड़े उतारने लगे। विरोध करने पर उन्होंने पिस्टल तान दी और धमकी दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी तो जान से मार देंगे। पीड़िता के अनुसार, वह उस समय अपनी देवरानी और देवर के साथ गोरखपुर में परीक्षा देने आई थी। तीनों ने तारामंडल इलाके के एक होटल में ठहरने का इंतजाम किया था, लेकिन आरोपी ने होटल बदलवाकर गोलघर स्थित एक बड़े होटल में ठहरने के लिए दबाव डाला। महिला ने बताया कि 28 अक्टूबर की शाम जब उसका परिवार टहलने गया था, तभी आरोपी उसके कमरे में घुस आया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। महिला ने बताया कि उसने देवर को आपातकालीन संदेश भेजा था, जिसके बाद जब देवर और देवरानी मौके पर पहुंचे तो आरोपी कमरे से धमकी देते हुए भाग निकला।

पीड़िता की आपबीती: “नाना ने पिस्टल तानकर कहा- जो बोलूं, वो कर, वरना गोली मार दूंगा”

महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि वह वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और आरोपी गोरखपुर के गोलघर इलाके में डिग्री कॉलेज का प्रबंधक और पूर्व ब्लॉक प्रमुख है। उसने बताया कि एक विवाह समारोह के दौरान उसकी और उसके पति की आरोपी से मुलाकात हुई थी, जहां आरोपी ने उसके करियर की बात करते हुए अपने कॉलेज में डीएलएड कोर्स में दाखिला लेने की सलाह दी थी। आरोपी ने दावा किया था कि वह परीक्षा में अच्छे नंबर दिलवाएगा और नौकरी भी लगवा देगा। महिला ने यह बात अपने पति और ससुराल वालों से साझा की, जिन्होंने दाखिला लेने की अनुमति दी। महिला और उसकी देवरानी ने उस कॉलेज में दाखिला ले लिया और परीक्षा देने गोरखपुर आईं। 27 अक्टूबर को परीक्षा देने के बाद 28 अक्टूबर की शाम आरोपी होटल पहुंचा और दरवाजा बंद कर लिया। महिला के अनुसार, आरोपी ने पहले तो उसे नौकरी का लालच दिया, फिर जबरन करीब आने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने पिस्टल निकाल ली और धमकाते हुए कहा कि गोरखपुर में कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस दौरान महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपने देवर को संदेश भेजा, जिसके बाद देवर और देवरानी ने दरवाजा खुलवाया। जब आरोपी को पकड़े जाने का डर हुआ, तो वह अर्धनग्न अवस्था में कमरे से भाग निकला।

पुलिस जांच और आरोपी का पक्ष: “आरोप बेबुनियाद हैं, पारिवारिक रंजिश का परिणाम”

घटना के बाद महिला ने एसपी सिटी अभिनव त्यागी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच की, लेकिन अब तक लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं कर पाई है। एसपी सिटी ने बताया कि जांच के दौरान सबूतों और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच जारी है। वहीं, आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि यह मामला पूरी तरह पारिवारिक रंजिश का परिणाम है और पहले भी उन पर इसी तरह के झूठे आरोप लगाए जा चुके हैं, जिनकी जांच में वह निर्दोष पाए गए थे। आरोपी का कहना है कि महिला और उसके परिजनों के साथ उनका निजी विवाद चल रहा है और उसी खुन्नस में यह झूठे आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं और जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी। इस बीच, पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह उच्च अधिकारियों और महिला आयोग से संपर्क करेगी। फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और सभी संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह मामला एक बार फिर उस दर्दनाक सच्चाई को उजागर करता है कि कैसे रिश्तों की आड़ में विश्वास का दुरुपयोग कर महिलाओं को शिकार बनाया जाता है। गोरखपुर पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष और साक्ष्य-आधारित होगी, ताकि सच सामने आ सके और किसी निर्दोष को सजा न हो, साथ ही पीड़िता को न्याय भी मिले।

ये भी पढ़ें:  बच्चों की धार्मिक प्रस्तुति ने गुरुद्वारा जटाशंकर में बिखेरा रंग: गुरुनानक प्रकाश पर्व पर कीर्तन और गुरुबाणी पाठ से गूंजा माहौल
Share to...