Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / First Amrit Bharat Express to run via Gorakhpur from Chapra to Delhi

Gorakhpur News : गोरखपुर होकर चलेगी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस

Gorakhpur news in hindi : छपरा-दिल्ली रूट पर दौड़ेगी ट्रेन, 22 कोच और आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रियों के लिए सुविधाजनक विकल्प

Amrit Bharat Express train at Gorakhpur platform with passengers boarding | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र के यात्रियों को पहली बार अमृत भारत एक्सप्रेस का अनुभव मिलेगा। ट्रेन नंबर 05133 का उद्घाटन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यह ट्रेन छपरा से दिल्ली के बीच चलेगी और गोरखपुर के लिए विशेष इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उद्घाटन विशेष ट्रेन 29 सितंबर को सुबह 11 बजे छपरा से रवाना होकर दोपहर 3:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से आगे ट्रेन राजधानी दिल्ली की ओर आगे बढ़ेगी। उद्घाटन के साथ ही उसी दिन दरभंगा से मदार तक भी अमृत भारत विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।

ट्रेन के कोच और आधुनिक सुविधाएं

अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 8 स्लीपर क्लास, 11 जनरल क्लास, एक पैंट्री कार और दो एलएसएलआरडी कोच शामिल हैं। यह पूरी तरह से नॉन-एसी प्रीमियम ट्रेन है, जिसमें यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं किफायती दाम पर उपलब्ध कराई गई हैं। ट्रेन में कवच सुरक्षा प्रणाली, सेमी ऑटोमैटिक कपलर, क्रैश ट्यूब और ईपी-असिस्टेड ब्रेक जैसे तकनीकी फीचर्स लगाए गए हैं। पहली बार नॉन-एसी कोच में फायर डिटेक्शन सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है।

यात्रियों के लिए आराम और सुरक्षा पर ध्यान

ट्रेन के कोचों में मोबाइल और बॉटल होल्डर, स्नैक्स टेबल, आरामदायक सीटें, बेहतर बर्थ और फास्ट चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है। शौचालयों में ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर, इलेक्ट्रो-न्यूमेटिक फ्लशिंग और फायर सप्रेशन सिस्टम की व्यवस्था है। दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष शौचालय उपलब्ध हैं। अमृत भारत एक्सप्रेस त्योहारों के मौसम में गोरखपुर और पूरे पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र के यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुलभ विकल्प प्रदान करेगी। यह ट्रेन आधुनिकता और किफायत के साथ रेल यात्रा के नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें:  पिपराइच स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित, रेलवे ने जारी की विस्तृत सूची
Share to...