गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के कडहाचक गांव में रविवार रात एक मोबाइल फोन को लेकर पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक रात करीब आठ बजे राकेश ने अपने भाई पन्ने लाल पासवान से मोबाइल फोन मांगा और इसे तोड़ने की बात कही। पन्ने लाल ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यदि उसे गुस्सा निकालना है तो अपना मोबाइल तोड़े। इस जवाब से नाराज राकेश ने अपनी मां तारा देवी के साथ मिलकर पन्ने लाल को गालियां देना शुरू कर दिया और देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया। पन्ने लाल को धक्का-मुक्की और मारपीट का सामना करना पड़ा।
बीच-बचाव में उतरी भाभी भी बनी शिकार
जब हालात बिगड़ने लगे तो पन्ने लाल की पत्नी अन्नू देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि राकेश और तारा देवी ने उन्हें भी नहीं बख्शा। दरवाजे पर दोनों को घेरकर पीटा गया, जिससे पति-पत्नी दोनों को चोटें आईं। घटना से घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल पक्ष ने तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
मारपीट के इस मामले में पीड़िता अन्नू देवी की तहरीर पर गगहा थाने में राकेश और उनकी मां तारा देवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 126(2), 352 और 351(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की छानबीन कर रही है और दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक साधारण विवाद को लेकर परिवार में तनाव का माहौल बन गया है, जिससे क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।