गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में धर्मशाला स्थित सजन साउंड सिस्टम की दुकान और परिवार का सेकेंड फ्लोर बुधवार सुबह आग की चपेट में आ गया। दुकान मालिक आनंद जायसवाल के अनुसार, सुबह नवरात्रि के समय पत्नी ने पूजा के दौरान दीपक जलाया था। इसी दीपक की जलती हुई बत्ती एक चूहे के कारण गिर गई और पहले कपड़ों में आग लगी। आग जल्दी ही पूरे सेकेंड फ्लोर में फैल गई। परिवार के सभी सदस्य उस समय नीचे थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। पड़ोसी दुर्गेश ने धुआं उठता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
आग पर काबू पाने की प्रक्रिया और चुनौतियां
आग बुझाने के प्रयास में पड़ोसियों ने बाल्टी से पानी डालना शुरू किया, लेकिन 50 से अधिक बाल्टी पानी डालने के बावजूद आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब 11:25 बजे पहुंची। सेकेंड फ्लोर तक पहुंचने के रास्ते सकरे होने के कारण फायर कर्मियों को काफी कठिनाई हुई। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण पाया। इस दौरान दुकान और घर में रखे साउंड सिस्टम के महंगे उपकरण और घरेलू सामान जलकर राख हो गए। आनंद जायसवाल ने बताया कि नुकसान करीब 4 लाख रुपये का हुआ है।
भविष्य में सावधानी और सुरक्षा पर ध्यान
गोलघर फायर स्टेशन के अधिकारी शांतनू कुमार यादव ने बताया कि आग बुझाने में चुनौतियां ज्यादा थीं और यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आस-पास के घरों में भी आग फैल सकती थी। उन्होंने नवरात्रि और दीपक जलाने के समय सावधानी बरतने की सलाह दी। दीया या दीपक को ऐसे स्थान पर जलाना चाहिए जहां उसके पास कोई ज्वलनशील सामग्री न हो, और आग जल रही हो तो लगातार निगरानी रखनी चाहिए। आनंद जायसवाल ने भी कहा कि इस घटना के बावजूद उनका परिवार सुरक्षित रहा, लेकिन इस हादसे ने दीपक जलाते समय सतर्क रहने की जरूरत को रेखांकित किया।