Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : दुर्गा पूजा और दशहरा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, नागरिक सुरक्षा वार्डन संभालेंगे भीड़ नियंत्रण

Gorakhpur News : दुर्गा पूजा और दशहरा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, नागरिक सुरक्षा वार्डन संभालेंगे भीड़ नियंत्रण

Gorakhpur news in hindi : कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में तय हुआ रोडमैप, महाषष्ठी से महानवमी तक ड्यूटी पर रहेंगे वार्डन, विसर्जन पर लगेंगे सहायता शिविर

Collectorate meeting on Durga Puja security and crowd control | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा सभागार में कोतवाली प्रखंड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी दुर्गा पूजा और विजयादशमी के दौरान भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने की। इस अवसर पर मिशन शक्ति 0.5 के तहत मैथिली पेंटिंग की प्रसिद्ध कलाकार शुभांगी अग्रवाल को सम्मानित किया गया। उन्हें स्टाफ ऑफिसर साधना श्रीवास्तव ने अंग वस्त्र भेंट किया और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्डन, स्वयंसेवक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शहरभर में लगने वाले पंडालों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और भीड़ को नियंत्रित करने की कार्ययोजना बनाना रहा।

वार्डनों को सौपी गई जिम्मेदारी और ड्यूटी प्लान

बैठक में उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने सभी वार्डनों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का पूरा डेटा 27 सितंबर तक तैयार कर लें, ताकि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के मुख्य पंडालों पर आने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नागरिक सुरक्षा के वार्डन पीली जैकेट पहनकर ड्यूटी देंगे, जिससे वे आसानी से पहचाने जा सकें। वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने जानकारी दी कि इस दौरान सभी वार्डनों को वॉकी-टॉकी सेट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनकी मॉनिटरिंग सीधे कंट्रोल रूम से की जाएगी। इससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव होगी। डिवीजनल वार्डन विकास जालान ने बताया कि महाषष्ठी से महानवमी तक दुर्गाबाड़ी में सहायता शिविर लगाए जाएंगे और सिफ्टवार ड्यूटी तय की जाएगी। हर शिविर में एक प्रभारी नियुक्त होगा, जो व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा।

विजयादशमी और विसर्जन पर अतिरिक्त सुरक्षा

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विजयादशमी के दिन प्रतिमाओं के विसर्जन के समय भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सहायता शिविर लगाए जाएंगे। आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास, रेती चौक और राघवशक्ति मिलन चौक पर यह शिविर स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक शिविर में पर्याप्त संख्या में वार्डन और स्वयंसेवक तैनात रहेंगे, जो भीड़ का मार्गदर्शन करेंगे और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद प्रदान करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस बार दुर्गा पूजा और दशहरा में आने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पहले से ही विस्तृत रोडमैप तैयार कर लिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम अनुभव मिल सके। नागरिक सुरक्षा विभाग ने जनता से सहयोग की अपील की है और कहा है कि वे प्रशासन की ओर से बनाए गए निर्देशों का पालन करें ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हो।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में तेज धूप और उमस का प्रभाव, अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंचेगा
Share to...