गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार देर रात तेज बारिश और तूफानी हवा के चलते रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। चौरीचौरा से मैरवां तक छह अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इससे पूर्वांचल एक्सप्रेस, पूरबिया एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस और आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को गोरखपुर कैंट स्टेशन पर रोकना पड़ा। यात्रियों को अनिश्चित समय तक प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ा।
अवरोधित ट्रेनों और डायवर्शन की व्यवस्था
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चौरीचौरा से सरदारनर, बैतालपुर से देवरिया, भटनी से नूनखार और बनकट से मैरवा के रेल खंड पर पेड़ गिरने के कारण ट्रेनों का मार्ग बाधित हुआ। इसके अलावा आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस को डोमिनगढ़ स्टेशन पर खड़ा किया गया। बिहार से आने वाली कई ट्रेनों को देवरिया, भटनी और सिवान स्टेशनों पर रोककर इंतजार कराया गया। रेलवे स्टाफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पेड़ों को हटाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू किया।
यात्रियों की कठिनाई और स्थिति का सुधार
ट्रेनों के घंटों तक रुके रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने दोपहर तक ट्रेनों के सामान्य संचालन की संभावना जताई। इस दौरान यात्रियों से धैर्य रखने और रेलवे निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। सभी प्रभावित स्थानों पर कर्मचारी लगातार कार्यरत हैं ताकि रेलवे ट्रैक को सुरक्षित बनाकर ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू किया जा सके। यह घटना तेज मौसम की वजह से आने वाली आपात स्थिति और रेलवे के सतत प्रयासों की आवश्यकता को दर्शाती है।