Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: छात्रसंघ चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग रहेगा डायवर्ट: नाला निर्माण के लिए लिया गया निर्णय

Gorakhpur News: छात्रसंघ चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग रहेगा डायवर्ट: नाला निर्माण के लिए लिया गया निर्णय

निर्माण कार्य सोमवार शाम से शुरू, आपातकालीन सेवाओं को छूट और वैकल्पिक मार्गों की सुविधा

Traffic diversion at Student Union Chowk due to drain construction

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में छात्रसंघ चौराहा से विश्वविद्यालय जाने वाली सड़क पर सोमवार शाम 7 बजे से नाला निर्माण कार्य शुरू होगा। निर्माण कार्य के चलते इस मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा, जो काम पूरा होने तक जारी रहेगा। यातायात पुलिस ने बताया कि डायवर्जन अवधि में सभी हल्के और भारी वाहन वैकल्पिक मार्गों से चलाए जाएंगे। हालांकि, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को इस डायवर्जन से छूट दी गई है।

वैकल्पिक मार्ग और दिशा-निर्देश

निर्माण के दौरान छात्रसंघ भवन चौराहा से विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को अब पैडलेगंज चौराहा – विंध्यवासिनी पार्क मोड़ – मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए जाना होगा। दूसरा विकल्प आंबेडकर चौराहा – हरिओम नगर तिराहा – आयकर तिराहा – मुख्य डाकघर तिराहा के माध्यम से है। भारी वाहन, जो पहले पैडलेगंज से विश्वविद्यालय चौराहा और रेलवे स्टेशन-रोडवेज की ओर जाते थे, उन्हें अब पैडलेगंज से मोहद्दीपुर होते हुए भेजा जाएगा। नौसड़ और ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाने वाले दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहन भी पैडलेगंज – विंध्यवासिनी पार्क मोड़ – मोहद्दीपुर चौराहा मार्ग से गुजरेंगे।

निर्माण का महत्व और उद्देश्य

अवर अभियंता अवनीश भारती ने बताया कि छात्रसंघ भवन चौराहा पर द्वितीय लेन के नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण से न केवल सड़क पर जलभराव की समस्या दूर होगी, बल्कि बारिश के मौसम में यातायात सुचारू रूप से चलेगा। यह परियोजना स्थानीय ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने और भविष्य में सड़क पर पानी भरने की समस्या को कम करने के उद्देश्य से की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर के तिवारीपुर थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
Share to...