औचक निरीक्षण और विस्तृत समीक्षा
गोरखपुर के गगहा थाने पर सोमवार की रात डीआईजी एस. चनप्पा ने अचानक पहुंचकर करीब तीन घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से नजर डाली। निरीक्षण में असलहों का रखरखाव, जनसुनवाई डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क और थाना परिसर की स्वच्छता को शामिल किया गया। इसके साथ ही उन्होंने थाने में खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी प्रक्रिया का भी जायजा लिया।
पुलिसकर्मियों को निर्देश और कार्यप्रणाली पर जोर
डीआईजी ने मौजूद पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि थाने में आने वाले हर पीड़ित को तुरंत और निष्पक्ष न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए पुलिसकर्मियों को अपने वरिष्ठ साथियों से सीखना चाहिए और हर शिकायतकर्ता से बेहतर व्यवहार करना जरूरी है। उन्होंने थाने की रंगाई-पुताई और दीवारों पर की गई चित्रकारी की सराहना की और इसे सकारात्मक माहौल के लिए सराहनीय कदम बताया। साथ ही उन्होंने हाल ही में हुई घटनाओं के त्वरित खुलासे की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाने में मौजूद अभिलेखों और कार्यालय के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को लंबित मामलों को तेजी से निपटाने और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एसपी दक्षिणी जितेंद्र सिंह तोमर, सीओ अनुज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुशील कुमार चौरसिया समेत थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।