Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Elderly man injured after e-rickshaw overturns in Gorakhpur, public thrashes driver, video viral

Gorakpur News: गोरखपुर में ई-रिक्शा पलटने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, चालक की पब्लिक ने की पिटाई

Gorakhpur Accident News – कौड़ीराम में हुई घटना का वीडियो वायरल, घायल बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज जारी

People beating e-rickshaw driver after accident in Gorakhpur

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम में सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। 50 वर्षीय पन्नेलाल कनौजिया, जो कौड़ीराम में सोने-चांदी की दुकान पर काम करते हैं, रोज की तरह सुबह दुकान खोलने के बाद बाहर झाड़ू लगा रहे थे। तभी पास में खड़े एक ई-रिक्शा चालक ने अपनी गाड़ी चालू की। गाड़ी स्टार्ट होते ही ई-रिक्शा अचानक तेज गति से आगे बढ़ गया और अनियंत्रित होकर पन्नेलाल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पन्नेलाल सड़क पर गिर पड़े और उनके ऊपर ही ई-रिक्शा पलट गया। यह घटना कुछ ही सेकंड में घट गई, जिससे आसपास मौजूद लोग भी घबरा गए।

स्थानीय लोगों ने बचाई जान, चालक की हुई पिटाई

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा को उठाया और गंभीर रूप से घायल पन्नेलाल को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद गुस्साई पब्लिक ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया और उस पर झाड़ू और थप्पड़ों की बरसात कर दी। स्थानीय लोगों ने चालक की जमकर पिटाई की। पूरी घटना का वीडियो किसी ने मौके पर बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा चालक की गलती से ही यह हादसा हुआ। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग चालक की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं।

पुलिस ने ली घटना की जानकारी, कार्रवाई की तैयारी

इस मामले पर बांसगांव थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिल चुकी है। फिलहाल इस प्रकरण में किसी की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि वे घटना के वीडियो और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच करेंगे। वहीं, स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। फिलहाल क्षेत्र में इस हादसे को लेकर चर्चा जारी है और लोग पन्नेलाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  त्योहारों पर गोरखपुर से चलेगी विशेष ट्रेनें
Share to...