Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : DDU यूनिवर्सिटी के नेशनल बुक फेस्टिवल में छात्रों की प्रतिभा का जलवा, विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

Gorakhpur News : DDU यूनिवर्सिटी के नेशनल बुक फेस्टिवल में छात्रों की प्रतिभा का जलवा, विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

Gorakhpur news in hindi : ड्राइंग, पोस्टर, रंगोली, फोटोग्राफी और क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाई कला की चमक, 1 नवंबर को इनॉगरेशन सेरेमनी में विजेताओं को मिलेगा सम्मान

Students showcasing art and creativity at DDU Gorakhpur National Book Festival competitions | Gorakhpur News

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित नेशनल बुक फेस्टिवल ने छात्रों की प्रतिभा को एक नया मंच प्रदान किया है। विश्वविद्यालय के कल्चरल सेल ‘तरंग’ (T.A.R.A.N.G.) की ओर से 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित ड्राइंग, पोस्टर/इलस्ट्रेशन, रंगोली, फोटोग्राफी और क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ में किया गया था, जिसमें वाराणसी, पटना, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, देवरिया और संत कबीर नगर सहित कई जिलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। छात्रों ने अपने विचारों और कल्पनाओं को रंगों, आकृतियों और कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से इस तरह प्रस्तुत किया कि निर्णायकों के लिए सर्वश्रेष्ठ का चयन करना कठिन हो गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए तरंग की निदेशक प्रो. उषा सिंह ने बताया कि सभी विजेताओं को 1 नवंबर को होने वाले नेशनल बुक फेस्टिवल के इनॉगरेशन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। वहीं, कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह आयोजन न केवल साहित्य और पुस्तकों का उत्सव है, बल्कि सृजनात्मक चेतना, अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक संवाद का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में कला, साहित्य और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ाने में सहायक होती हैं।

विजेताओं ने अपनी रचनात्मकता से जीता दिल

ड्राइंग प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रकृति, समाज और शिक्षा जैसे विषयों पर अपनी कल्पनाओं को जीवंत कर दिया। जूनियर कैटेगरी में आदित्य गौंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शिव गुप्ता और विनायक कुमार श्रीवास्तव क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। मानशी प्रजापति और श्रीजा शरण को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। यूथ कैटेगरी में शिवम कुमार गुप्ता ने प्रथम, वंश कुमार साहनी ने द्वितीय और जनार्दन यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि शिवांगी पांडेय और हेमा चौहान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में निलय कुमार ने बाजी मारी, आदित्य कुमार वर्मा दूसरे स्थान पर रहे और अजय कुमार तीसरे स्थान पर आए। सुशील कुमार चंद और शुभम गुप्ता को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष प्रशंसा मिली। इसी तरह पोस्टर और इलस्ट्रेशन प्रतियोगिता में श्रीजा शरण ने जूनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया, सिद्धि और मोहम्मद फहान खान ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान पाया। यूथ कैटेगरी में अंजलि मिश्रा ने अपने प्रभावशाली पोस्टर के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आयुषी वर्मा और खुशी विश्वकर्मा को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

रंगोली, फोटोग्राफी और क्ले मॉडलिंग में दिखी उत्कृष्ट प्रतिभा

रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने भारतीय परंपरा और सांस्कृतिक विविधता को अपने रंगों के माध्यम से प्रदर्शित किया। जूनियर वर्ग में दिव्या विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया, प्रियदर्शनी और सुकन्या क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, रीमा कुमारी और सुकन्या शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। यूथ वर्ग में शिवम कुमार गुप्ता ने रंगों की सुंदर प्रस्तुति के लिए पहला स्थान पाया, राकेश राजभर दूसरे और रोहित प्रजापति तीसरे स्थान पर रहे। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में छात्रों ने कैमरे के जरिए समाज और प्रकृति की कहानी को तस्वीरों में उतारा। जूनियर वर्ग में रश्मिका दुबे प्रथम, शगुन यादव द्वितीय और तोशिका चौहान तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि सेजल यादव और आदर्श शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। यूथ कैटेगरी में आदर्श ने फर्स्ट, उदय चौहान ने सेकेंड और सोनू गुप्ता ने थर्ड स्थान हासिल किया। क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता “मदर एंड चाइल्ड” थीम पर आयोजित की गई, जिसमें जूनियर कैटेगरी के अभिषेक सिंह ने पहला स्थान पाया, शुभम कन्नौजिया दूसरे और श्रेया विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर रहे। अर्चना शर्मा और अदिति यादव को सांत्वना पुरस्कार मिला। यूथ कैटेगरी में देवानंद गुप्ता ने प्रथम, शिवांगी ने द्वितीय और जनार्दन ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि वेशिका कुमारी और आदित्य सिंह यादव को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से न केवल छात्रों की प्रतिभा सामने आई है बल्कि यह आयोजन विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक पहचान को भी सशक्त बना रहा है। आने वाले वर्षों में इस फेस्टिवल को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की योजना है ताकि अधिक से अधिक युवा अपनी सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन कर सकें।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई उड़ान, जिले के 10 आयुष्मान आरोग्य मंदिर एनक्वास सर्टिफाइड, स्वास्थ्य सेवाओं में होगी और सुधार
Share to...