Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में दबंगों का तांडव, पति-पत्नी की पिटाई से मचा हड़कंप, 4 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

Gorakhpur News : गोरखपुर में दबंगों का तांडव, पति-पत्नी की पिटाई से मचा हड़कंप, 4 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

Gorakhpur news in hindi : घर लौटे दंपती पर डंडे और लोहे की वस्तुओं से हमला, जान से मारने की दी धमकी

Gorakhpur police registers case after couple attacked by miscreants | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सुरदहा गांव में शुक्रवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक दंपती पर कुछ दबंगों ने अचानक हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, संदीप यादव अपनी पत्नी अंजलि देवी के साथ बाजार से लौटने के बाद अपने मकान की दूसरी मंजिल पर बैठे आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी वहां अवनीश यादव, कुंदन यादव, देवेंद्र यादव और हरि ओम यादव पहुंचे और अनाप-शनाप बातें करने लगे। स्थिति बिगड़ने की आशंका से दंपती अपने कमरे में चले गए, लेकिन आरोपियों ने उनका पीछा किया और वहां भी उन्हें नहीं छोड़ा। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और चारों आरोपियों ने पति-पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

लोहे की वस्तुओं और डंडों से पिटाई

पीड़ित संदीप यादव और उनकी पत्नी अंजलि देवी का आरोप है कि हमलावरों ने डंडे, मुक्के, थप्पड़ और लोहे की वस्तुओं से उन पर हमला किया। मारपीट में संदीप यादव को सिर पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें अंदरूनी घाव भी लगे हैं। वहीं अंजलि देवी के गले के नीचे और हाथ में चोटें आईं। दोनों को चोटिल हालत में परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार दिलवाया। पीड़ित परिवार ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए।

पुलिस ने चार आरोपियों पर दर्ज किया केस

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। संदीप यादव की शिकायत पर बड़हलगंज थाने में अवनीश यादव, कुंदन यादव, देवेंद्र यादव और हरि ओम यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदातें इलाके में कानून व्यवस्था को चुनौती देती हैं और पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल दंपती का इलाज कराया जा रहा है और परिजन न्याय की उम्मीद में हैं। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि गोरखपुर में आपसी रंजिश और दबंगई किस तरह आम लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बनती जा रही है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन: नरहरि दास महाराज ने किया योग और भक्ति मार्ग का विवेचन
Share to...