Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News :  गोरखपुर में ‘मारवाड़ी युवा मंच’ के कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का समापन, सीएम योगी बोले – सेवा ही सच्चा धर्म

Gorakhpur News :  गोरखपुर में ‘मारवाड़ी युवा मंच’ के कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का समापन, सीएम योगी बोले – सेवा ही सच्चा धर्म

मुख्यमंत्री ने संस्था के प्रयासों की सराहना की, बोले – युवाओं ने क्लबों की बजाय दिव्यांगजनों की सेवा को चुना, 350 लाभार्थियों को मिला नया सहारा

CM Yogi addressing Marwari Yuva Manch artificial limb camp in Gorakhpur

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में तीन दिन तक चले निःशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का समापन सोमवार को हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से शामिल हुए। यह शिविर मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर शाखा और राजस्थान सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया था। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्था ने 350 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान कर उन्हें नई आशा और आत्मविश्वास से भर दिया है। साथ ही 10 ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर वितरित कर दिव्यांग भाई-बहनों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शिविर न सिर्फ़ सेवा का उदाहरण है बल्कि समाज में सौहार्द और एकता को भी मजबूत करता है। उन्होंने दिव्यांगजनों को महान व्यक्तित्वों का उदाहरण देते हुए कहा कि सूरदास जी ने नेत्रहीन होकर अमर रचनाएँ लिखीं और अष्टावक्र जी ने शारीरिक कमी के बावजूद गीता के माध्यम से समाज को दिशा दी। योगी ने स्पष्ट किया कि शारीरिक अक्षमता कभी भी किसी की प्रतिभा और योगदान को सीमित नहीं कर सकती।

युवाओं की भूमिका और शिविर की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी की सराहना की और कहा कि आज की युवा शक्ति क्लबों और पर्यटन में समय बिता सकती थी, लेकिन उन्होंने समाज सेवा को प्राथमिकता दी और दिव्यांगजनों की मदद के लिए इस शिविर का आयोजन किया। यह सोच ही भारत को विकसित राष्ट्र की दिशा में आगे ले जाएगी। शाखा अध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने जानकारी दी कि शिविर में 350 दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर लगाए गए जबकि प्रांतीय अध्यक्ष नवीन पलड़ीवाल ने बताया कि अब तक अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा देशभर में 2.5 लाख से अधिक कृत्रिम पैर वितरित किए जा चुके हैं। यह गोरखपुर शाखा का पाँचवां शिविर था और इसे पूरी तरह सफल बताया गया। इस अवसर पर गोरखपुर के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश अग्रवाल ने भी मंच के प्रयासों की प्रशंसा की। सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और वास्तविक सेवा का रूप प्रस्तुत करते हैं।

आयोजन की तैयारी, टीम का योगदान और समाज का समर्थन

शिविर की सफलता में डॉक्टरों और तकनीशियनों की मेहनत भी अहम रही। समन्वयक अभिषेक पोद्दार ने बताया कि सिलीगुड़ी से आए 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों और तकनीशियनों की टीम ने दिन-रात कार्य कर लाभार्थियों की मदद की। शाखा सचिव अंकित गाड़िया ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन के लिए दो महीने पहले से ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। राजस्थान सेवा समिति के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद मास्कारा और महामंत्री मुकुंद गोयंका ने बताया कि जब लाभार्थियों ने पहली बार अपने पैरों पर खड़े होकर कदम बढ़ाए तो माहौल भावुक और आनंदित हो उठा। इस आयोजन में गोरखपुर समाज का भी भरपूर समर्थन मिला। शाखा जनसंपर्क अधिकारी निकुंज अग्रवाल ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में दुर्गेश बजाज, अंकित पोद्दार, अभिषेक खाटूवाला, आकाश अग्रवाल, अभिषेक केडिया, गौरव चिरानिया, नितीश अग्रवाल, मानस खेतान, विकास बैरोलीया, कमलेश मोदी, नीलेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, प्रानेश बंसल, मनीष मित्तल, नीरज जालान, अनुप जालान, विक्रम रुंगटा और मनक खेतान सहित बड़ी संख्या में युवाओं की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने इसे मानवता की सच्ची सेवा बताया और मंच को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें:  ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर विशेष: समाज सुधार से राम मंदिर आंदोलन तक अद्वितीय योगदान
Share to...