गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में नवरात्रि की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष कन्या पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने नौ कन्याओं और एक बटुक को चुनरी ओढ़ाई और माथे पर रोली, चंदन तथा अक्षत का तिलक लगाया। कन्याओं के पांव धोकर उन्हें आशीर्वाद दिया गया और उन्हें दक्षिणा देकर विदा किया गया। योगी ने इस दौरान स्वयं यह भी ध्यान रखा कि किसी भी कन्या या बटुक की थाली में भोजन की कमी न हो। इसके लिए उन्होंने मंदिर प्रशासन को लगातार निर्देश देते हुए व्यवस्था सुनिश्चित की।
बच्चों और हनुमान के वेश में आए बटुक को विशेष सम्मान
इस कार्यक्रम में हनुमान जी के वेश में आए एक बालक को भी तिलक, माला और भगवा गमछा पहनाकर विशेष सम्मान दिया गया। CM योगी ने बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा और आशीर्वाद के साथ उन्हें उपहार और दक्षिणा दी। इस अवसर पर छोटे बच्चों, नवजात शिशुओं और उपस्थित कन्याओं का प्रेमपूर्वक स्वागत किया गया। कई कन्याओं और बच्चों ने इस मौके पर अपने माता-पिता के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी रौनक
महानवमी के दिन केवल गोरखपुर ही नहीं बल्कि वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लखनऊ के दुर्गा पूजा पंडालों में इस बार विशेष थीम झांकियां दिखाई गईं। एक पंडाल में महिषासुरमर्दिनी मां दुर्गा को ‘अमेरिकन टैरिफ’ का वध करते हुए प्रस्तुत किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पंडालों में आए। इस तरह, नवरात्रि की महानवमी पूरे प्रदेश में धार्मिक आस्था और उत्सव की भावना से मनाई गई।