Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दर्शन: जमीन कब्जे की शिकायत पर दिए सख्त निर्देश, लोगों की समस्याएं सुनीं

Gorakhpur News : गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दर्शन: जमीन कब्जे की शिकायत पर दिए सख्त निर्देश, लोगों की समस्याएं सुनीं

मुख्यमंत्री ने जमीन विवाद, शिक्षा और इलाज से जुड़ी फरियादों पर अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए, कहा- किसी भी दशा में भू-माफिया नहीं बचेंगे

CM Yogi addressing grievances during Janata Darshan in Gorakhpur

गोरखपुरउत्तर प्रदेश –  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 225 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सबसे पहले उरुवा ब्लॉक की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 50 हजार रुपये न देने पर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला की जमीन को खाली कराया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। जनता दर्शन में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। उन्हें व्यवस्थित ढंग से बैठाया गया और जैसे ही मुख्यमंत्री लगभग 7:15 बजे पहुंचे, उन्होंने एक-एक व्यक्ति के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि हर शिकायत का समाधान जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनके निवारण के लिए तत्पर है।

जमीन विवाद, शिक्षा और इलाज से जुड़ी शिकायतें आईं सामने

जनता दर्शन में सबसे ज्यादा मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से साफ कहा कि किसी भी दशा में भू-माफिया बचने नहीं चाहिए और अगर किसी ने अवैध कब्जा किया है तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। एक महिला अपनी बच्ची के साथ आई थी, जिसकी शिक्षा को लेकर चिंता जताई गई। सीएम ने बच्ची को दुलारते हुए चॉकलेट दी और शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अधिकारियों से कहा कि बच्ची का एडमिशन सरकारी स्कूल में कराया जाए, जहां निःशुल्क पढ़ाई होती है। इसी तरह कई लोग अपने परिजनों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने ऐसे मामलों में अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों का इलाज रोकना नहीं चाहिए और सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इलाज का खर्च वहन करने में दिक्कत होने पर इस्टीमेट बनाकर सहायता दिलवाई जाए। उन्होंने एक महिला से बातचीत के दौरान उसकी बेटी की आंख की समस्या के बारे में जानकारी ली और सुझाव दिया कि यदि केजीएमयू में लाभ न मिले तो दिल्ली एम्स में दिखाया जाए।

मंदिर परिसर में भ्रमण और गोवंश से आत्मीय जुड़ाव

जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। पूजा के उपरांत वह मंदिर परिसर में भ्रमण पर निकले। यहां उन्होंने गोशाला का निरीक्षण किया और गायों को दुलारते हुए उन्हें गुड़-चना खिलाया। मुख्यमंत्री ने गोवंश भवानी और भोलू से विशेष स्नेह दिखाया, जिन्हें पिछले वर्ष आंध्र प्रदेश से लाया गया था। दोनों गोवंश के नाम स्वयं मुख्यमंत्री ने रखे हैं। उन्होंने परिसर में मौजूद मोर ‘पुंज’ को भी दाना खिलाया, जो अक्सर सीएम की उपस्थिति में उनके पास आ जाता है। इस अवसर पर सीएम योगी के आत्मीय व्यवहार से वातावरण भावुक और सौहार्दपूर्ण हो उठा। गोरखपुर में सीएम का यह दौरा न केवल जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अहम रहा, बल्कि मंदिर परिसर में उनके गोसेवा और सादगीपूर्ण स्वभाव ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News :  गणेश महोत्सव के सफल आयोजन पर पुलिस का सम्मान
Share to...