गोरखपुर के गीडा औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास और लोकार्पण शामिल है। सबसे बड़ी परियोजना के रूप में सेक्टर 27 में कोका-कोला की बॉटलिंग कंपनी अमृत बॉटलर्स का प्लांट स्थापित किया जाएगा। लगभग 700 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाले इस संयंत्र में 1200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। यह प्लांट प्रतिदिन 3000 बोतलों का उत्पादन करेगा और इसमें कोका-कोला ग्रुप के थम्सअप, फैंटा, स्प्राइट, माजा जैसे पेय पदार्थ और किनले ब्रांड का पैक्ड पानी तैयार किया जाएगा। गीडा प्रबंधन ने इसके लिए 40 एकड़ भूमि आवंटित की है। गोरखपुर में पहले से पेप्सिको का 1100 करोड़ रुपये के निवेश से बना बॉटलिंग प्लांट उत्पादनरत है और जल्द ही रिलायंस भी यहां कैंपा कोला का प्लांट लगाने की तैयारी में है। इससे गोरखपुर बेवरेज उत्पादन का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।
प्लास्टिक पार्क और नई औद्योगिक इकाइयों का होगा उद्घाटन
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गोरखपुर गीडा क्षेत्र में 88 एकड़ भूमि पर उत्तर प्रदेश का पहला प्लास्टिक पार्क स्थापित किया गया है। देशभर में स्वीकृत 10 पार्कों में यह सबसे तेज़ी से विकसित हो रहा है। यहां 92 यूनिट्स स्थापित की जानी हैं जिनमें से अब तक पांच दर्जन यूनिट्स के लिए भूमि आवंटन पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी इस पार्क में तीन बड़ी औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगे। इनमें 96 करोड़ के निवेश से स्थापित टेक्नोप्लास्ट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड ने पहले ही उत्पादन शुरू कर दिया है और 250 लोगों को रोजगार दिया है। इसके अलावा ओमफ्लैक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने 17 करोड़ और गजानन पाली प्लास्ट ने 7 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसी कार्यक्रम में एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनटेक भारत प्राइवेट लिमिटेड और कपिला कृषि उद्योग की कुल 640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा। इन तीनों इकाइयों से 1200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। साथ ही, प्लास्टिक पार्क में केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी संस्थान (सीपेट) का स्किल ट्रेनिंग सेंटर और कॉमन फैसिलिटी सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जिसके निर्माण पर 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यावरणीय परियोजनाओं का शिलान्यास
औद्योगिक विकास को गति देने के लिए गीडा क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 281 करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें सड़कों, नालियों, पुलियों, स्ट्रीट लाइट्स और विद्युत व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, अड़िलापार क्षेत्र में 11.15 एकड़ भूमि पर 93.52 करोड़ रुपये की लागत से कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) स्थापित किया जाएगा, जिसकी क्षमता 4 एमएलडी होगी। इस प्लांट के जरिए औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट का सुरक्षित उपचार होगा और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकेगा। इन तमाम परियोजनाओं के जरिए गोरखपुर को औद्योगिक निवेश, रोजगार और आधारभूत सुविधाओं के क्षेत्र में नई पहचान मिलने जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से पूर्वी उत्तर प्रदेश का औद्योगिक नक्शा बदल जाएगा और गोरखपुर न सिर्फ कृषि और शिक्षा का केंद्र रहेगा बल्कि उद्योगों के मामले में भी राज्य का अहम हिस्सा बन जाएगा।