गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर में सोमवार सुबह एक अलग नजारा देखने को मिला जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद शहर की सड़कों पर उतरकर व्यापारियों और ग्राहकों से रूबरू हुए। यह अभियान नई जीएसटी दरों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया था। मुख्यमंत्री सबसे पहले स्टाइल बाजार पहुंचे जहां उन्होंने खुद दुकानों पर नई दरों के स्टिकर चस्पा किए और प्रतिष्ठान संचालकों से पूछा कि कपड़ों पर अब कितनी जीएसटी लग रही है। संचालक ने बताया कि जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इस पर सीएम योगी ने कहा कि यह सुधार व्यापार को नई मजबूती देंगे और ग्राहकों को इसका लाभ जरूर पहुंचाना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल को एक उपहार की तरह देखें और ग्राहकों तक कम कीमत में वस्तुएं उपलब्ध कराएं। इस दौरान गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन भी सीएम के साथ मौजूद रहे और उन्होंने ‘घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार’ के नारे लगाए।
मॉल और दुकानों में जाकर खुद पूछे सवाल
स्टाइल बाजार से निकलने के बाद सीएम योगी पैदल ही सिटी कार्ट मॉल पहुंचे जहां उन्होंने एक लोशन का पैकेट उठाकर वहां के स्टाफ से पूछा कि इस पर कितनी छूट लागू की गई है। स्टाफ ने जानकारी दी कि इस पर 2.5% जीएसटी की छूट दी गई है। इस मौके पर रवि किशन ने मुस्कुराते हुए कहा, “महाराज जी, यह बॉडी लोशन है।” मुख्यमंत्री ने इसे सुनकर कहा कि ऐसी छूट ग्राहकों को बताना जरूरी है ताकि उन्हें नई दरों का पूरा फायदा मिले। इसके बाद सीएम न्यू स्वीट्स पैलेस, गीता होलसेल मार्ट और प्रेम मेडिकल्स जैसे कई प्रतिष्ठानों पर गए। मिठाई दुकानदारों से उन्होंने कीमतों में आई कमी के बारे में चर्चा की और दवा दुकानदारों से पूछा कि क्या जीवनरक्षक दवाओं पर टैक्स कम होने का लाभ मरीजों को मिल रहा है। दुकानदारों ने बताया कि जीरो प्रतिशत टैक्स वाली दवाएं और 5 प्रतिशत जीएसटी वाली अन्य दवाएं अब कम दाम पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने दुकानदारों को सुझाव दिया कि वे ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकान पर स्पष्ट दरें लिखें और कम हुई कीमतों का लाभ सीधे उपभोक्ताओं को दें।
व्यापारियों और जनता का जोशीला स्वागत
पूरे अभियान के दौरान जगह-जगह दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का फूलों से स्वागत किया। व्यापारी समुदाय ने सीएम से मिलकर अपनी समस्याएं भी साझा कीं और कहा कि घटे हुए जीएसटी दरों से उनका व्यापार बढ़ेगा। कोलकाता से आए स्टाइल बाजार के मेंटर राजेन्द्र खुराना ने कहा कि सीएम योगी ने बेहद आत्मीयता से बात की और उनका यह दौरा उनके लिए यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनका सपना था कि वे मुख्यमंत्री से मिलें और आज यह सपना पूरा हो गया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह जीएसटी सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देगा और उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध होगा। उन्होंने व्यापारियों से दोहराया कि यह केवल सरकारी पहल नहीं बल्कि एक सामाजिक अभियान है, जिसमें हर दुकानदार और ग्राहक की भागीदारी जरूरी है। गोरखपुर में इस पदयात्रा ने न केवल जागरूकता फैलाई बल्कि व्यापारियों को भी प्रेरित किया कि वे ईमानदारी से घटे जीएसटी दरों का लाभ जनता तक पहुंचाएं।




