Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में GST सुधारों पर बोले सीएम योगी: पदयात्रा कर बताएंगे व्यापारियों को लाभ

गोरखपुर में GST सुधारों पर बोले सीएम योगी: पदयात्रा कर बताएंगे व्यापारियों को लाभ

Gorakhpur news in hindi : नवरात्रि के पहले दिन बदली दरें लागू, सीएम ने कहा- उपभोक्ताओं की क्रय क्षमता बढ़ेगी, बाजार को मिलेगा बल

CM Yogi Adityanath walking in Gorakhpur to explain GST reforms benefits to traders | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर के दौरे पर हैं, जहां वे जीएसटी सुधारों को लेकर व्यापारियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र में पहुंचकर झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर तक पदयात्रा करेंगे। इस दौरान वे व्यापारियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें जीएसटी की नई दरों और सुधारों से होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे। सीएम का मानना है कि कर सुधारों के जरिए व्यापार को सुगम बनाया जाएगा और उपभोक्ता को सीधे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य व्यापारिक माहौल को सरल बनाना और बाजार को मजबूती देना है।

नवरात्रि से लागू हुईं नई दरें, उपभोक्ताओं को होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद जीएसटी काउंसिल ने कई उत्पादों और सेवाओं पर कर दरों में बदलाव किया है। सरकार का कहना है कि जिन वस्तुओं की रोजमर्रा की जरूरत सबसे ज्यादा होती है, उन पर टैक्स घटा दिया गया है ताकि आम लोगों को सीधा लाभ मिले। सीएम योगी ने बताया कि नई दरें पूरे देश में नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो गई हैं। इससे न केवल व्यापारियों का बोझ कम होगा बल्कि उपभोक्ताओं की क्रय क्षमता भी बढ़ेगी। कर में कमी आने से वस्तुएं सस्ती होंगी और त्योहारों के सीजन में बाजार में रौनक बढ़ेगी।

सुधारों से मजबूत होगा बाजार, व्यापारियों को मिला भरोसा

सीएम योगी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जीएसटी सुधारों के कारण राज्य में व्यापारिक गतिविधियां और तेज होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व्यापारियों को हर संभव सहयोग दे रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी को भी अनावश्यक परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि सुधारों के बाद टैक्स सिस्टम पारदर्शी होगा जिससे चोरी और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी। सीएम ने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे इन सुधारों का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं ताकि बाजार में विश्वास बढ़े और आर्थिक विकास की गति तेज हो। गोरखपुर के व्यापारिक संगठनों ने सीएम की इस पहल का स्वागत किया और इसे प्रदेश के लिए सकारात्मक कदम बताया।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News :  गोरखपुर में बुजुर्ग से 19.31 लाख की ठगी: फेसबुक पर दोस्त बनीं लड़कियां, फॉरेन ट्रेडिंग में लगाया पैसा
Share to...