Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: 2251 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: 2251 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

तीन दिवसीय दौरे पर आए सीएम विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, रोजगार सृजन को मिलेगा बढ़ावा

CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit Development Projects

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं और इस यात्रा का सबसे अहम आकर्षण गीडा में आयोजित कार्यक्रम है, जहां वे 2251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट की स्थापना भी शामिल है, जिसे गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टर 27 में करीब 40 एकड़ भूमि पर तैयार किया जाएगा। लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्लांट स्थानीय स्तर पर करीब 1200 लोगों को रोजगार का अवसर देगा और क्षेत्र की औद्योगिक गतिविधियों को नई दिशा प्रदान करेगा। सीएम योगी गीडा के प्लास्टिक पार्क में बनी तीन औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगे जिनमें 120 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसके साथ ही 640 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन अन्य इकाइयों का शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों को औद्योगिक भूखंड के आवंटन प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इससे गोरखपुर क्षेत्र में निवेश का माहौल और मजबूत होगा और औद्योगिक विकास के लिए एक ठोस आधार तैयार होगा।

सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को मिलेगा नया आयाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने इस दौरे में केवल औद्योगिक विकास ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व की परियोजनाओं पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वे गोरखा रेजिमेंट के गोरखा भर्ती डिपो में गोरखा युद्ध स्मारक परिसर के अंतर्गत बनाए जा रहे संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। लगभग 44.73 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह संग्रहालय आम जनता के लिए गोरखा रेजिमेंट का पहला भव्य म्यूजियम होगा। इसके उद्घाटन समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। संग्रहालय के निर्माण से न केवल गोरखा रेजिमेंट के इतिहास और शौर्य को सहेजने का अवसर मिलेगा, बल्कि यह स्थानीय पर्यटन और सांस्कृतिक महत्व को भी बढ़ावा देगा। इसके अतिरिक्त सीएम योगी जीआरडी गोरखपुर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और अपने दौरे के दौरान पीपीगंज का भ्रमण कर भरोहिया विकास खंड के मढ़हा गांव के दिवंगत निवासी महेंद्र मिश्र के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

धार्मिक आस्था और परंपराओं के प्रति प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के अंतिम दिन गोरखनाथ मंदिर में आयोजित पुण्यतिथि सप्ताह समारोह के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस समारोह का आयोजन ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 56वीं और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बुधवार की रात गोरखपुर पहुंचने के बाद गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना कर चुके हैं और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर आशीर्वाद लिया। यह धार्मिक अनुष्ठान न केवल सीएम योगी की व्यक्तिगत आस्था को दर्शाता है बल्कि यह गोरखपुर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से उनके गहरे जुड़ाव का प्रतीक भी है। इस पुण्यतिथि सप्ताह के तहत 4 सितंबर को कथा का आयोजन भी होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। मुख्यमंत्री के इस दौरे से स्पष्ट है कि गोरखपुर में औद्योगिक विकास, सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक परंपराओं के संरक्षण को समान रूप से प्राथमिकता दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:  बाराबंकी में एबीवीपी लाठीचार्ज प्रकरण पर सीएम योगी की सख्ती
Share to...