गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शाम साहित्य जगत की एक बड़ी हस्ती, पद्मश्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी के घर पहुंचे। उनकी पत्नी दुर्गावती तिवारी का हाल ही में निधन हो गया था। सीएम योगी ने बेतियाहाता स्थित आवास पर जाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर महायोगी गुरु गोरखनाथ से शांति की प्रार्थना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रो. तिवारी और उनके परिवार से आत्मीय संवाद कर उन्हें सांत्वना दी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुर्गावती देवी का जाना साहित्य और समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर गोरखपुर सांसद रविकिशन शुक्ल भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
भरोहिया ब्लाक में पूर्व प्रधान महेंद्र प्रताप मिश्र को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर भरोहिया ब्लाक के मढ़हा गांव भी पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व प्रधान और श्रीगोरक्षपीठ के अनुयायी स्व. महेंद्र प्रताप मिश्र को श्रद्धांजलि दी। महेंद्र प्रताप मिश्र का 27 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ था। सीएम ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महेंद्र प्रताप मिश्र का जीवन समाज और धर्म की सेवा को समर्पित रहा। वह ग्रामीण क्षेत्र में विकास और जनकल्याण के प्रतीक के रूप में याद किए जाएंगे।
परिजनों से मुलाकात और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
दोनों ही शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त की बल्कि परिवार के साथ बैठकर आत्मीय बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार और समाज हर संभव सहयोग के लिए उनके साथ खड़ा है। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, विधायक फतेह बहादुर सिंह, ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव और परिवार के सदस्य अरविंद मिश्र, मुकुट मिश्र, अंकुर, अनिल, प्रसन्न समेत कई लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का यह दौरा परिजनों के लिए ढांढस और क्षेत्रीय जनता के लिए संवेदनशील नेतृत्व का उदाहरण रहा।