गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय CISCE राष्ट्रीय गर्ल्स थ्रो बॉल टूर्नामेंट 2025 का बुधवार को शानदार समापन हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्टेपिंग स्टोन स्कूल द्वारा किया गया था और इसमें देश के कई राज्यों से आई टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में गोरखपुर नगर निगम के महापौर मंगलेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करते हैं। समारोह में आयोजक राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य अपनीत गुप्ता, निदेशक जय गुप्ता, राजवंश गुप्ता और CISCE उत्तर प्रदेश रीजन के कोऑर्डिनेटर डेविड शिरिल भी मौजूद रहे। सभी ने प्रतियोगिता की उच्चस्तरीय तैयारियों और खिलाड़ियों के खेल भावना की प्रशंसा की।
अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में रोमांचक मुकाबले
इस टूर्नामेंट में तीनों आयु वर्ग में फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। अंडर-14 वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 17-15 और 17-05 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सेमीफाइनल में यूपी ने महाराष्ट्र को मात दी थी जबकि कर्नाटक ने तमिलनाडु को हराया था। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को हराकर कांस्य पदक जीता। वहीं अंडर-17 वर्ग के फाइनल में कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को कड़े संघर्ष में 15-10 और 15-12 से पराजित किया और ट्रॉफी अपने नाम की। सेमीफाइनल में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को और उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को हराया था। तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही। अंडर-19 वर्ग का फाइनल भी बेहद प्रतिस्पर्धी रहा, जिसमें कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को 15-11 और 15-09 से हराकर चैंपियनशिप जीती। तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में हार के बाद तीसरा स्थान हासिल किया।
खिलाड़ियों का सम्मान और भविष्य की संभावनाएं
समापन समारोह में सभी विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों को खेल में निखार लाते हैं बल्कि उनमें अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना का विकास करते हैं। गोरखपुर जैसे शहर में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को भी बड़ा अनुभव मिलता है और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाले समय में नगर निगम और प्रशासन खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर ध्यान देगा ताकि भविष्य में ऐसे और भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन यहां हो सकें। दर्शकों ने तीन दिन तक चले मुकाबलों का आनंद लिया और युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। आयोजकों ने अगले वर्ष और बड़े पैमाने पर टूर्नामेंट आयोजित करने का आश्वासन दिया।