गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर के सैयद मोदी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय CISCE नेशनल गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप का समापन मंगलवार को हुआ। पूरे टूर्नामेंट में देशभर से आई टीमों ने शानदार खेल कौशल और दमदार प्रदर्शन का परिचय दिया। हल्की बारिश के बावजूद खिलाड़ियों का उत्साह कम नहीं हुआ और उन्होंने पूरे जोश के साथ मैदान पर अपना हुनर दिखाया। रोमांचक मुकाबलों की श्रृंखला में अंततः महाराष्ट्र की टीम ने अपनी शानदार रणनीति और बेहतर समन्वय के दम पर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी में शानदार मैच खेले गए, जिनमें हर स्तर पर खिलाड़ियों ने खेल भावना और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया। टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम में दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और हर गोल पर तालियों से माहौल गूंज उठा।
अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों के रोमांचक फाइनल
प्रतियोगिता में अंडर-14 श्रेणी के फाइनल में महाराष्ट्र ने नॉर्थ इंडिया को 2-0 से हराकर खिताब जीता। तमिलनाडु और पुदुचेरी की संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश को 1-0 से मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं अंडर-17 कैटेगरी में पहला सेमीफाइनल महाराष्ट्र और बिहार-झारखंड की टीमों के बीच हुआ, जिसमें महाराष्ट्र ने 3-0 से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल नॉर्थ इंडिया और कर्नाटक के बीच हुआ जिसमें नॉर्थ इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की। फाइनल में नॉर्थ इंडिया ने महाराष्ट्र को 3-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि कर्नाटक ने बिहार-झारखंड को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 वर्ग में उत्तराखंड और महाराष्ट्र की टीमें फाइनल तक पहुंचीं। सेमीफाइनल में उत्तराखंड ने नॉर्थ इंडिया को 2-0 से हराया और महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 2-0 से मात दी। खिताबी मुकाबले में महाराष्ट्र ने उत्तराखंड को 3-1 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में नॉर्थ इंडिया ने पश्चिम बंगाल को 3-1 से हराया। इन सभी मैचों में खिलाड़ियों की तकनीक, फिटनेस और जीतने की ललक साफ झलक रही।
पुरस्कार वितरण और निर्णायक मंडल का सम्मान
फाइनल मुकाबलों के बाद आयोजित समापन समारोह में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिटी अभिनव त्यागी और विशेष अतिथि स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजन समिति की ओर से स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के संस्थापक राजीव गुप्ता और प्रिंसिपल अपनीत गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता की देखरेख और निष्पक्ष संचालन में निर्णायक मंडल की भूमिका अहम रही, जिसमें डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव हम्ज़ा खान, महताब अहमद, आमिर खान, रतन सिंह, सगीर अहमद, सीवी राणा, अमर नाथ, विकास कुमार, घनश्याम सिंह, ओपी गोंड, अश्वनी यादव, फकरुद्दीन अली, संजय चौहान, भुआल निषाद, आलोक कुमार और करण साहनी शामिल थे। समापन कार्यक्रम में निदेशक जय गुप्ता और राजवंश गुप्ता ने निर्णायकों को सम्मानित किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। तीन दिवसीय आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया बल्कि गोरखपुर को राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए एक अहम स्थान भी दिलाया।