Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : छठ पर्व पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें खाली, रेलवे की अपील – भीड़ से बचने के लिए करें अग्रिम बुकिंग, कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में हजारों बर्थ उपलब्ध

Gorakhpur News : छठ पर्व पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें खाली, रेलवे की अपील – भीड़ से बचने के लिए करें अग्रिम बुकिंग, कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में हजारों बर्थ उपलब्ध

Gorakhpur news in hindi : पूर्वोत्तर रेलवे ने दी राहत की खबर, गोरखपुर समेत कई रूटों पर यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं, 10 नवंबर तक टिकट बुकिंग खुली

Chhath Puja special trains with empty seats from Gorakhpur railway station | Gorakhpur News

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – छठ महापर्व के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को राहत देते हुए बड़ी संख्या में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। हर साल की तरह इस बार भी छठ के मौके पर यात्रा करने वालों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने पहले से ही तैयारी कर ली है। गोरखपुर, बनारस, दरभंगा, सीतामढ़ी, मऊ और अन्य प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में फिलहाल हजारों सीटें खाली हैं। रेलवे प्रशासन ने बताया कि 10 नवंबर 2025 तक अग्रिम टिकट बुकिंग खुली है और जो भी यात्री अपने परिवार के साथ घर या तीर्थ यात्रा की योजना बना रहे हैं, वे समय रहते टिकट आरक्षित कर सकते हैं। गोरखपुर से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में बर्थ की स्थिति उत्साहजनक है। उदाहरण के तौर पर गोरखपुर-नारंगी (05634) ट्रेन में 24 अक्टूबर को स्लीपर में 371, 31 अक्टूबर को 719 और 7 नवंबर को 735 बर्थ खाली हैं। इसी तरह गोरखपुर–आसनसोल (03528) ट्रेन में 25 अक्टूबर को सेकंड एसी में 74, थर्ड एसी में 330 और स्लीपर में 377 बर्थ खाली हैं। एक नवंबर को भी सीटों की संख्या बेहतर बनी हुई है और 8 नवंबर को यात्री आरामदायक यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। गोरखपुर-रांची (08630) ट्रेन में 26 अक्टूबर को सेकंड एसी में 9, थर्ड एसी में 40 और स्लीपर में 469 बर्थ उपलब्ध हैं, जबकि गोरखपुर–धनबाद (03678) में 27 अक्टूबर और 10 नवंबर की यात्राओं के लिए पर्याप्त बर्थ खाली हैं।

लंबी दूरी की ट्रेनों में भी यात्रियों को मिल रही सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार, गोरखपुर–नई दिल्ली (04021) और गोरखपुर-जोधपुर (04830) जैसी प्रमुख ट्रेनों में भी पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। 8 नवंबर को दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए फर्स्ट एसी में 18, सेकंड एसी में 72, थर्ड एसी में 348 और स्लीपर में 280 बर्थ खाली हैं। वहीं 7 नवंबर को जोधपुर रूट की ट्रेन में सेकंड एसी की 40 और थर्ड एसी की 126 सीटें खाली हैं। इसके अलावा, छपरा-अमृतसर (05049) में 24 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच प्रतिदिन 374 से 747 तक बर्थ खाली हैं, जबकि लालकुआं-कोलकाता (05060) ट्रेन में 6 नवंबर को एसी श्रेणियों में 190 से अधिक बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं। बनारस-कोलकाता (05047) में 28 अक्टूबर को 302 और 4 नवंबर को 1101 सीटें बुकिंग के लिए खुली हैं। दरभंगा-नई दिल्ली (04449) में 25 से 27 अक्टूबर तक 400 से अधिक स्लीपर बर्थ उपलब्ध हैं। सीतामढ़ी-दिल्ली (04009) और सीतामढ़ी-आनंद विहार (04015) में लगातार सैकड़ों सीटें खाली हैं। इसके अलावा, हसनपुर रोड-नई दिल्ली (04097) ट्रेन में 25 से 27 अक्टूबर तक प्रतिदिन 900 से अधिक एसी इकोनॉमी बर्थ खाली हैं। बढ़नी-अमृतसर (05005), मऊ-अंबाला (05301) और मानसी-नई दिल्ली (04453) जैसी ट्रेनों में भी बर्थ की उपलब्धता संतोषजनक बनी हुई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों का संचालन यात्रियों की बढ़ती मांग और छठ पर्व के दौरान घर जाने वालों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है।

रेलवे की अपील-अग्रिम बुकिंग कर यात्रा की योजना बनाएं

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। रेलवे ने इस वर्ष यात्रा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों और अधिक बर्थ की सुविधा दी है ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कई बार यात्री यह मानकर देर से टिकट बुक करते हैं कि सभी ट्रेनें फुल हैं, लेकिन इस बार स्थिति अलग है। अधिकांश फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में पर्याप्त सीटें खाली हैं। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अग्रिम टिकट आरक्षण कर अपनी यात्रा की योजना समय पर तय करें और भीड़भाड़ से बचें। रेलवे प्रशासन का लक्ष्य है कि हर यात्री सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध यात्रा कर सके। यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन माध्यमों जैसे IRCTC वेबसाइट या रेलवे बुकिंग काउंटरों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए डिजिटल भुगतान और ई-टिकटिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। छठ जैसे पावन पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ घर लौटते हैं, और इस बार रेलवे का यह कदम निश्चित रूप से उनके सफर को अधिक सहज और सुगम बनाएगा। रेलवे का संदेश साफ है – “सीटें उपलब्ध हैं, समय से पहले बुक कर लें।”

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : सेहतमंद रखने वाले सेब पर लग रही जहरीली परत, मुनाफाखोर कर रहे हानिकारक वैक्स का इस्तेमाल, स्वास्थ्य पर मंडराने लगा खतरा
Share to...