Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में छठ महापर्व की रौनक, नहाय-खाय से शुरू हुआ आस्था का उत्सव, बाजारों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Gorakhpur News : गोरखपुर में छठ महापर्व की रौनक, नहाय-खाय से शुरू हुआ आस्था का उत्सव, बाजारों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Gorakhpur news in hindi : बरही क्षेत्र में छठ व्रत की शुरुआत के साथ श्रद्धा और उल्लास का माहौल, महिलाओं ने की जमकर खरीदारी, प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के किए विशेष इंतजाम

Devotees shopping for Chhath Puja items in Gorakhpur market | Gorakhpur News

गोरखपुर जिले के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरही और आसपास के गांवों में रविवार को नहाय-खाय के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो गया। सुबह से ही महिलाएं और परिवारजन घरों की सफाई, स्नान और प्रसाद की तैयारी में जुट गए। नदियों और तालाबों के किनारे श्रद्धालु स्नान कर सूर्य देव की आराधना कर रहे थे। घरों में साफ-सुथरे वातावरण में लौकी-भात का प्रसाद बनाकर भक्तों ने इस पर्व की पवित्र शुरुआत की। यह दिन व्रती महिलाओं के लिए विशेष माना जाता है, क्योंकि इसी दिन से चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत होती है। आसपास के बाजारों और गलियों में सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली। नहाय-खाय के साथ ही वातावरण पूरी तरह आस्थामय हो गया और हर घर से छठ मइया के गीत गूंजने लगे। ग्रामीण इलाकों में महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर पूजन सामग्री की खरीदारी में जुटी रहीं।

बाजारों में छठ की रौनक, पूजन सामग्री की खरीद में उमड़ी भीड़

छठ पर्व को लेकर गोरखपुर के बरही चौराहे से लेकर आस-पास के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। हर दुकान पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महिलाएं और बच्चे पूजन के लिए फल, गन्ना, सूप-दौरा, नारियल, नींबू, अदरक और कलश जैसी वस्तुओं की खरीदारी करते दिखे। फलों की दुकानों पर इतनी भीड़ रही कि दुकानदारों को ग्राहकों की मांग पूरी करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। कई दुकानदारों ने बताया कि पिछले दो दिनों से बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। बरही के फल विक्रेता सुधीर गुप्ता ने बताया कि इस साल छठ पर्व पर सेब, केला, नींबू, अमरूद और नारियल की सबसे अधिक मांग रही। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए फलों की गुणवत्ता और सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं स्थानीय व्यापारी धर्मवीर ने बताया कि लगातार बढ़ती मांग के चलते कई बार फल मंडी से दोबारा स्टॉक मंगवाना पड़ा। भीड़ के कारण बाजारों में यातायात प्रभावित रहा, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं दिखी। महिलाएं परिवार सहित पूजन सामग्री लेकर घर लौटती दिखाई दीं और बच्चों में भी पर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिला।

प्रशासन सतर्क, यातायात व्यवस्था के लिए लगाए गए विशेष निर्देश

छठ पर्व के दौरान बढ़ती भीड़ और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बरही चौकी प्रभारी कृष्णानंद कुशवाहा ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने दुकानदारों और वाहन चालकों से अपील की कि बाजार क्षेत्र में दोपहिया और चारपहिया वाहन सड़कों पर न खड़े करें ताकि जाम की स्थिति न बने। पुलिस टीमों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है और महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी बढ़ाई गई है ताकि खरीदारी करने आई महिलाओं को किसी तरह की असुविधा न हो। स्थानीय प्रशासन ने घाटों की सफाई, रोशनी और सुरक्षा की भी व्यवस्था शुरू कर दी है, ताकि अगले चरणों – खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य – के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। नगर पंचायत की ओर से सफाईकर्मियों की टीम को घाटों पर तैनात किया गया है। बरही समेत ब्रह्मपुर ब्लॉक के अन्य इलाकों में भी सजावट और रोशनी का काम तेजी से चल रहा है। छठ मइया की आराधना को लेकर लोग अपने घरों और आंगनों को सजाने में जुटे हैं। स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस बार छठ पर्व पहले से अधिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा। प्रशासन और श्रद्धालु दोनों मिलकर व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं, जिससे गोरखपुर में छठ की आस्था, स्वच्छता और समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : अर्घ्य देकर कर्मचारियों ने मांगी पुरानी पेंशन बहाली, गोरखपुर के राजघाट पर छठी मईया से की मनोकामना
Share to...