गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में एक बड़े धोखाधड़ी मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें दो लोगों को नकली टाटा नमक पैक करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधि शिवम गुप्ता की तहरीर पर मिर्जापुर निवासी अरविंद कुमार गुप्ता और मिर्जापुर गोड़याना निवासी अजय गुप्ता के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट और धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज किया है। सूचना के अनुसार, यह दोनों नकली टाटा नमक के साथ-साथ टाटा प्रीमियम चाय, टाटा इलायची चाय और फेवी क्विक का भी उत्पादन कर रहे थे। कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि इससे ब्रांड की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा था और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी।
छापा और बरामदगी
कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने राजघाट क्षेत्र में एक गोदाम पर छापा मारा, जहां अरविंद कुमार गुप्ता बबलू स्टोर नामक दुकान चला रहे थे। दुकान के पीछे एक पैकेजिंग रूम मिला, जहां नकली नमक पैक किया जा रहा था। छापे के दौरान एक किलो के 25 पैकेट वाले 13 बोरियां और 1 किलो के 19 पैकेट सहित नमक बरामद हुआ। इसके अलावा 386 खाली टाटा नमक पैकेट और दो पैकेजिंग मशीनें भी पुलिस ने जब्त कीं। बरामद नमक के दो-दो सैंपल रखे गए और बाकी माल को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई 12 सितंबर की रात को हुई थी, जब छुट्टी होने के कारण खाद्य सुरक्षा विभाग सैंपल नहीं ले सका।
जांच और आगे की कार्रवाई
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि विभाग आज नमक के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। कोतवाली के सीओ ओंकार दत्त तिवारी ने भी कहा कि मामले में संलिप्त पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले जुलाई में भी राजघाट क्षेत्र में ब्रुक ब्रांड कंपनी की फर्जी चायपत्ती पकड़ी गई थी, जिसे बिहार से लाया जा रहा था। उस मामले में भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल जांच के लिए लैब भेजा था और एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया था। यह लगातार नकली उत्पादों के खिलाफ उठाया जा रहा सख्त कदम दर्शाता है, जिससे उपभोक्ताओं की सुरक्षा और ब्रांड प्रतिष्ठा दोनों सुनिश्चित हो सकें।