गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर के बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में एस.आर. प्रोडक्शन की ओर से गोरखपुर फैशन वीक सीजन 2 का चौथा ऑडिशन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चों ने हिस्सा लिया और मॉडलिंग, सिंगिंग और डांसिंग के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने परफॉर्मेंस से जजों का मन मोह लिया और माहौल रंगीन तथा उत्साहपूर्ण बना रहा। स्टूडेंट्स की ऊर्जा और आत्मविश्वास ने समारोह को खास बनाया और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाया।
उद्देश्य और चयन प्रक्रिया
गोरखपुर फैशन वीक के आयोजक शशि प्रजापति और राज चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन बच्चों का भविष्य संवारना है, जिनमें प्रतिभा है लेकिन उन्हें उचित मंच नहीं मिलता। ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को फिल्मों और एल्ब प्रोजेक्ट्स में भाग लेने का अवसर मिलता है। इससे पहले सीजन फर्स्ट में चयनित बच्चों को भोजपुरी फिल्मों और अन्य बेहतरीन प्लेटफॉर्म पर पेश करने का मौका मिला, जिससे कई ने अपने करियर की शुरुआत सफलतापूर्वक की। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से उभरते कलाकारों को उनका सही मंच मिल रहा है।
जजों की प्रतिक्रिया और फाइनल राउंड
ऑडिशन में जजों ने सभी प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। जजों में शशि प्रजापति, कैटलीना और सिद्धार्थ सिंह शामिल थे। उन्होंने कहा कि कई बच्चों ने अपनी छिपी प्रतिभा को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया है। चयनित प्रतिभागियों को अगले फाइनल राउंड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें अपने कौशल को और भी व्यापक मंच पर दिखाने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम ने गोरखपुर में बच्चों की कला, संस्कृति और सृजनात्मकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।