गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर में शनिवार को कोतवाली थाना पुलिस पर मनमानी और पक्षपात का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता चिरंजीव चौरसिया व्यापारी नेताओं और पार्षदों के साथ SSP कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चिरंजीव चौरसिया ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात उनकी दुकान कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से गिरा दी गई और मौके पर मौजूद लोगों ने लूटपाट भी की। उनका कहना है कि दुकान गिराने के दौरान उनके सामान का भारी नुकसान हुआ लेकिन पुलिस ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
पुलिस पर वादाखिलाफी का आरोप
भाजपा नेताओं का कहना है कि अधिकारियों ने उन्हें सुबह 10 बजे मिलने का समय दिया था लेकिन वे समय पर पहुंचने के बावजूद कार्यालय में कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला। इस वजह से नेताओं और व्यापारियों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने SSP कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस शिकायत दर्ज करने में टालमटोल कर रही है और मामले में पक्षपात कर रही है।
एसपी सिटी ने संभाला मोर्चा
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। उन्होंने भाजपा नेताओं और व्यापारियों से बातचीत की और मामले की जांच का आश्वासन दिया। पुलिस प्रशासन ने कहा कि सभी पक्षों को सुनने के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा नेता चिरंजीव चौरसिया ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर डकैती और लूटपाट का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद SSP कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है ताकि किसी तरह का विवाद न बढ़े।