Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : बिहार की बीकॉम छात्रा ने गोरखपुर में दी जान देने की कोशिश, राप्ती नदी के बीच खड़ी रही गर्दन तक पानी में, लोगों की समझाने पर लौटी जिंदगी

Gorakhpur News : बिहार की बीकॉम छात्रा ने गोरखपुर में दी जान देने की कोशिश, राप्ती नदी के बीच खड़ी रही गर्दन तक पानी में, लोगों की समझाने पर लौटी जिंदगी

Bihar BCom student rescued from Rapti river in Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर शहर के राजघाट इलाके में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। बिहार के बक्सर जिले से आई 23 वर्षीय बीकॉम छात्रा ने सुसाइड करने की कोशिश की। वह राप्ती नदी के बीच तक चली गई और गर्दन तक पानी में खड़ी हो गई। कुछ देर तक वहां मौजूद लोग समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है, लेकिन जब किसी की नजर नदी के बीच उसकी गर्दन पर पड़ी, तो शोर मच गया। लोग चिल्लाने लगे-“बाहर आ जाओ, कुछ भी परेशानी है तो बताओ।” पर छात्रा खामोश खड़ी रही। कई लोगों ने आवाज लगाई, पर वह हिली तक नहीं। धीरे-धीरे नदी किनारे भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ लोगों ने मामले की सूचना राजघाट थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को समझाने की कोशिश शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद छात्रा खुद बाहर आई। इस दौरान स्थानीय लोग दहशत में थे और पुलिस को भी राहत मिली कि युवती को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है।

पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली बातें, घर से नाराज होकर निकली थी युवती

छात्रा को थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। पुलिस के अनुसार, वह बिहार के बक्सर जिले में रहने वाले एक फार्मासिस्ट की बेटी है और हाल ही में उसने बीकॉम की पढ़ाई पूरी की थी। परिवार से किसी बात पर नाराज होकर वह बिना बताए घर से निकल गई थी। उसने बताया कि वह बक्सर से लखनऊ जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी, जहां उसकी बड़ी बहन परिवार के साथ रहती है। लेकिन रास्ते में ही उसका इरादा बदल गया और वह गोरखपुर में उतर गई। शहर में पहली बार आई इस छात्रा ने खुदकुशी की योजना बनाई और राप्ती नदी के बारे में जानकारी लेकर राजघाट पहुंची। शुरुआत में उसने राजघाट पुल से छलांग लगाने का इरादा किया, पर वहां लगी सुरक्षा जाली ने उसे रोक दिया। इसके बाद वह नीचे नदी किनारे पहुंची और धीरे-धीरे पानी में उतरने लगी। जब पानी उसकी गर्दन तक पहुंचा तो वह रुक गई और वहीं खड़ी रही। डर और निराशा के बीच उसने खुद को पानी में डूबोने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। इस बीच लोगों की नजर उस पर पड़ी और घटना ने सनसनी मचा दी।

पुलिस ने परिवार को बुलाकर किया छात्रा को सुपुर्द, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना की सूचना मिलते ही राजघाट पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। छात्रा को सुरक्षित बाहर लाने के बाद उसके मोबाइल की तलाशी ली गई, जिससे परिवार का संपर्क मिला। पुलिस ने तत्काल उसके पिता से बात की, जिन्होंने बताया कि बेटी बिना बताए घर से लापता हो गई थी। अगले दिन यानी शुक्रवार को परिवार गोरखपुर पहुंचा और पुलिस ने छात्रा को उनके हवाले कर दिया। पिता ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में अच्छी थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान लग रही थी। फिलहाल पुलिस ने उसे समझाकर परिजनों के साथ बिहार भेज दिया है। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती गर्दन तक पानी में खड़ी दिखाई दे रही है और लोग उसे बाहर आने के लिए पुकार रहे हैं। कुछ लोग इस पर तंज भी कस रहे हैं कि वह सचमुच आत्महत्या करने नहीं, बल्कि ध्यान आकर्षित करने आई थी। हालांकि पुलिस ने इस तरह की टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना बताया और कहा कि हर किसी को ऐसी स्थिति में मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। फिलहाल गोरखपुर पुलिस ने इस मामले को भावनात्मक असंतुलन का परिणाम बताया है और लोगों से अपील की है कि किसी भी मानसिक परेशानी में तुरंत परिवार या प्रशासन से मदद लें।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : अबू धाबी में गूंजेगी गोरखपुर के सनी सिंह की किक-पंच की आवाज
Share to...