Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Asian Paints 10 करोड़ सेल्स लक्ष्य पर रमेश पेंट्स को Actress Manisha Lamba ने किया सम्मानित

Asian Paints 10 करोड़ सेल्स लक्ष्य पर रमेश पेंट्स को Actress Manisha Lamba ने किया सम्मानित

पूर्वांचल में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले रमेश पेंट्स को एशियन पेंट्स ने अवॉर्ड दिया, अभिनेत्री मनीष लांबा की मौजूदगी बनी खास आकर्षण

Manisha Lamba congratulates Ramesh Paints for Asian Paints 10 crore sales achievement

गोरखपुर के गोलघर क्षेत्र में Asian Paints ने अपने 10 करोड़ रुपये के बिक्री लक्ष्य की सफलता का जश्न मनाया। इस अवसर पर पूर्वांचल में सबसे अधिक बिक्री करने वाले डीलर रमेश पेंट्स सम्मानित हुए। विशेष आकर्षण के रूप में इस मौके पर अभिनेत्री और सेलिब्रिटी मनीषा लांबा भी उपस्थित रही।

मनीषा लांबा ने रमेश पेंट्स का दौरा किया और उन्हें मोमेंटो भेंट कर बधाई दी, साथ ही उनके प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना की।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: यूपी में बीएड पाठ्यक्रम पर संकट गहराया, गोरखपुर विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों की 84% सीटें खाली
Share to...