Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा का जलवा, रवि किशन की मिमिक्री से जीता दिल

Gorakhpur News : गोरखपुर में बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा का जलवा, रवि किशन की मिमिक्री से जीता दिल

Gorakhpur news in hindi : बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा ने गोरखपुर में अपने नए गाने ‘इश्क मंजूर’ पर दी प्रस्तुति, रवि किशन की मिमिक्री कर मचाया धमाल

Bollywood singer Amit Mishra performs and mimics Ravi Kishan in Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर की शाम उस वक्त खास बन गई जब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमित मिश्रा ने अपनी अद्भुत परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे अमित मिश्रा ने न सिर्फ अपने सुरों से समां बांधा बल्कि सांसद और अभिनेता रवि किशन की मिमिक्री कर सबको हंसा दिया।

उन्होंने मंच पर रवि किशन के प्रसिद्ध संवाद “ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव” को उसी अंदाज में दोहराया, जैसा रवि किशन कहते हैं। इस दौरान सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। अमित मिश्रा ने कहा कि उन्हें गोरखपुर की जनता से हमेशा खास लगाव रहा है और यहां के लोग बेहद ऊर्जावान हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “सीएम योगी ने गोरखपुर का चेहरा पूरी तरह बदल दिया है, अब यह शहर लखनऊ की तरह विकसित और सुंदर नजर आता है।”

अपने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वरुण धवन की आने वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का गाना इश्क मंजूर है तो कुड़ियां नी आ जा चल उडिया नी लेके चलूं दुनिया से दूर गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले वह रणबीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के सुपरहिट गाने बुल्लेया से भी चर्चा में आए थे, जिसने उन्हें बॉलीवुड में खास पहचान दिलाई।

संगीत, बदलाव और ZEN-Z की पसंद पर बोले अमित मिश्रा

उन्होंने कहा, “आज की पीढ़ी यानी जेन-ज़ी आधुनिक म्यूज़िक को अपनाते हुए भी मेलोडी से प्यार करती है। मधुर संगीत हमेशा से लोगों के दिलों को छूता आया है, और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर रील्स में भी ऐसे गाने ट्रेंड करते हैं।”

उन्होंने बताया कि एक कलाकार के रूप में वे हमेशा हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर गाना बनाते हैं ताकि हर कोई उससे जुड़ सके। अमित ने बचपन से ही क्लासिकल संगीत की ट्रेनिंग ली थी, इसलिए उनकी गायकी में आज भी संगीत की गहराई और शुद्धता महसूस होती है।

अपने हिट गानों बुल्लेया, सौ तरह के रोग, गलती से मिस्टेक और डिंग डैंग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि श्रोता आज भी इन गानों को उतना ही पसंद करते हैं जितना रिलीज़ के वक्त किया था।

उन्होंने अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के गाने इश्क मंजूर का जिक्र करते हुए बताया कि इस गाने को श्रोताओं का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इसमें श्रेया घोषाल ने भी अपनी आवाज दी है और इसका वीडियो रिलीज़ हो चुका है। अमित ने उम्मीद जताई कि यह गाना आने वाले समय में चार्टबस्टर बनेगा।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर तस्करी का खुलासा, 2.60 लाख का गांजा बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
Share to...