Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News – AIIMS गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, अब हृदय शल्यक्रिया होगी संभव

Gorakhpur News – AIIMS गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, अब हृदय शल्यक्रिया होगी संभव

12 विभागों में नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, मरीजों को मिलेगा अत्याधुनिक इलाज

AIIMS Gorakhpur new doctors appointment health expansion

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में स्वास्थ्य सेवाओं को और उन्नत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। संस्थान ने सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के तहत 12 विभागों में नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की है, जिससे पूर्वांचल और आसपास के जिलों के मरीजों को अब उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं यहीं मिल पाएंगी। न्यूरोसर्जरी विभाग को तीन विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हैं, वहीं कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग में दो डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इसके अलावा न्यूरोलॉजी, रेडियोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक सर्जरी, सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभागों में एक-एक विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति की गई है। इन नई नियुक्तियों के बाद AIIMS गोरखपुर का चिकित्सा ढांचा और सुदृढ़ हो गया है और मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब लखनऊ या दिल्ली जैसे बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

हृदय रोगियों के लिए नई सुविधा

AIIMS गोरखपुर में अब हृदय रोगियों को विशेष राहत मिलने जा रही है। कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग में डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद यहां जटिल हृदय शल्यक्रिया भी शुरू हो सकेगी। अब तक इस तरह की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण गंभीर हृदय रोगियों को निजी अस्पतालों या बड़े महानगरों का रुख करना पड़ता था, जिससे न केवल उनका खर्च बढ़ता था बल्कि इलाज में भी देरी होती थी। नई व्यवस्था से मरीजों को त्वरित उपचार यहीं मिल पाएगा और आर्थिक बोझ भी कम होगा। अभी तक कई गंभीर मामलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज या अन्य उच्चस्तरीय चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाता था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही मरीजों को विशेषज्ञ उपचार मिलेगा। AIIMS प्रशासन का कहना है कि नई सेवाएं मिलने के बाद न केवल हृदय रोग बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज की भी व्यापक संभावनाएं बढ़ेंगी।

इलाज क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि

विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति से AIIMS गोरखपुर की इलाज क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं की उपलब्धता से न सिर्फ गोरखपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। इससे निजी अस्पतालों पर निर्भरता कम होगी और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगी। अब AIIMS गोरखपुर में न्यूरोसर्जरी से लेकर हृदय शल्यक्रिया और कैंसर सर्जरी तक की सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह विस्तार स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जो न केवल गोरखपुर बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को उच्चस्तरीय चिकित्सा का भरोसा दिलाएगा। सरकार और संस्थान का यह प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने तथा ग्रामीण एवं पिछड़े इलाकों तक आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में अहम साबित होगा।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में रिटायर्ड दरोगा से 5 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड, ट्रेजरी कर्मचारी बनकर ठगी
Share to...