गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर के सबसे चर्चित शॉपिंग और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन एडी मॉल में हाल के दिनों में कई दुकानों के अचानक खाली हो जाने से शहरभर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि आखिर इतने बड़े-बड़े ब्रांड्स ने एक साथ मॉल क्यों छोड़ दिया। जहां कुछ लोग इसे आर्थिक मंदी और बढ़ते किराए से जोड़ रहे हैं, वहीं कुछ का दावा है कि इस जगह पर किसी बड़ी कंपनी या बैंक का ऑफिस खुलने वाला है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बढ़ते किराए और कम होते मुनाफे ने कई ब्रांड्स को यहां से हटने पर मजबूर कर दिया। एक दुकानदार ने बताया कि यहां का रेंट इतना ज्यादा था कि बिक्री के बावजूद बचत मुश्किल हो गई थी। दूसरी ओर, कुछ दुकानदारों ने दावा किया कि उन्हें मॉल प्रबंधन की ओर से नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा गया, क्योंकि जल्द ही यहां बड़े स्तर पर बदलाव की योजना लागू की जा रही है। इन अफवाहों के बीच आम लोगों में भी यह सवाल उठने लगा है कि क्या शहर का यह मॉल अब पहले जैसा आकर्षण बनाए रख पाएगा।
मॉल प्रबंधन ने दी सफाई, बताया- यह रेनोवेशन प्लान का हिस्सा
बढ़ती चर्चाओं और अफवाहों के बीच एडी मॉल प्रबंधन ने इन सब बातों को खारिज करते हुए साफ किया कि दुकानों का खाली होना किसी आर्थिक संकट का संकेत नहीं बल्कि एक योजनाबद्ध रेनोवेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा है। मॉल के वरिष्ठ कर्मचारी प्रणेश मिश्रा ने कहा कि मॉल में चल रहे बदलावों का उद्देश्य ग्राहकों को एक बेहतर और आधुनिक शॉपिंग अनुभव देना है। उन्होंने बताया कि कुछ पुराने ब्रांड्स ने अनुबंध की अवधि पूरी होने पर अपने शोरूम बंद किए हैं और उनकी जगह अब नए और इंटरनेशनल ब्रांड्स को लाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए मॉल के लेआउट, इंटीरियर और सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। मॉल प्रबंधन का कहना है कि आने वाले महीनों में यहां कई बड़े रिटेल चेन, कॉर्पोरेट ऑफिस और लाइफस्टाइल ब्रांड्स की एंट्री होने वाली है। यह पूरा बदलाव गोरखपुरवासियों को एक नया और आधुनिक मॉल अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसी वजह से फिलहाल कुछ हिस्से अस्थायी रूप से खाली दिख रहे हैं। प्रबंधन का दावा है कि अगले कुछ महीनों में मॉल का पूरा स्वरूप बदल जाएगा और शहरवासियों को पहले से कहीं अधिक आकर्षक विकल्प मिलेंगे।
पुराने ब्रांड्स के जाने के बाद नए बदलाव की उम्मीदें
मॉल के ग्राउंड और अपर फ्लोर्स से स्पेंसर्स, पूमा, पीटर इंग्लैंड, रेमंड एथनिक और इंडियन टेरेन जैसे ब्रांड्स के हटने के बाद कई जगहें फिलहाल खाली हैं। सीटिंग एरिया को भी रेनोवेशन के लिए बंद कर दिया गया है और वहां से सभी फर्नीचर हटाए जा चुके हैं। हालांकि, कुछ प्रमुख ब्रांड्स जैसे मैक्स, बर्गर किंग और मिस्टर डीआईवाई अभी भी मॉल में मौजूद हैं और इन जगहों पर ग्राहकों की आवाजाही बनी हुई है। मॉल का मुख्य आकर्षण एडी सिनेमा पहले की तरह चालू है और यहां मूवी टिकट्स की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है। वहीं ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद सुपर मार्केट भी पहले की तरह संचालित हो रहा है और ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। एडी मॉल की शुरुआत 2018 में बड़े उत्साह के साथ हुई थी और तब यह शहर में आधुनिक रिटेल कल्चर की पहचान बना था। लेकिन अब जब मॉल ने रेनोवेशन का रास्ता चुना है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि नए लेआउट और ब्रांड्स के साथ यह कितना बदलता है। शहर के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले महीनों में एडी मॉल फिर से अपनी पुरानी रौनक वापस हासिल करेगा। मॉल प्रबंधन ने भरोसा जताया है कि नवीनीकरण के बाद यहां न सिर्फ खरीदारी के बेहतर अवसर होंगे, बल्कि ऑफिस स्पेस और मनोरंजन के नए विकल्प भी मिलेंगे, जिससे एडी मॉल एक बार फिर गोरखपुर का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बन जाएगा।




