Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur गोरखपुर में सांप के काटने से अधेड़ की मौत, परिवार में शोक की लहर

Gorakhpur गोरखपुर में सांप के काटने से अधेड़ की मौत, परिवार में शोक की लहर

Gorakhpur news in hindi : कटसहरा गांव में बरामदे में सोते समय हुआ हादसा, मृतक पांच बच्चों का पिता था

Snake bite incident in Katasahara village, Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के कटसहरा गांव में सोमवार की रात एक दर्दनाक घटना घटी, जब महेंद्र बेल्दार (40) को सांप ने काट लिया। वह अपने घर के बरामदे में तख्त पर सो रहे थे। रात के डेढ़ बजे हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया। घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी की, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

परिवार पर असर और मृतक की जानकारी

महेंद्र बेल्दार पांच बच्चों के पिता थे—तीन पुत्र और दो पुत्रियां। उनकी अचानक मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि महेंद्र बेल्दार हमेशा अपने परिवार की देखभाल में लगे रहते थे और उनकी अनुपस्थिति घर में गहरा शोक छोड़ गई है।

पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम

घटना की सूचना ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद ने स्थानीय पुलिस को दी। हरपुर-बुदहट थाना अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्र में लोगों को सांप से सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : धुरियापार में पिकप ने बिजली पोल को मारी टक्कर
Share to...