गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर 2 बजे तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शाम 4 बजे वे गोरखपुर क्लब में आयोजित ‘श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा’ की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
कायस्थ समाज के योगदान पर CM योगी के प्रमुख बयान
CM योगी ने कहा कि कायस्थ समाज पढ़ा-लिखा और संस्कारी समाज माना जाता है। इस समाज से जुड़े महापुरुषों ने हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है। योगी ने स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री और मुंशी प्रेमचंद को याद किया। उन्होंने कहा कि इन विभूतियों ने समाज को दिशा और राष्ट्र को मजबूती दी।
“जब पाकिस्तान ने भारत पर हमले किए तो लाल बहादुर शास्त्री ने उसे उसकी औकात दिखाई।”
योगी ने कहा कि स्वतंत्र भारत का संविधान बनाने में डॉ. राजेंद्र प्रसाद का योगदान रहा और 1977 में लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेपी नारायण सामने आए।