Hindi News / State / Uttar Pradesh / Uttar Pradesh News : गाजियाबाद में गैंगस्टर पत्नी की हत्या, 11 साल की बेटी की आंखों के सामने हुआ दिल दहला देने वाला कत्ल

Uttar Pradesh News : गाजियाबाद में गैंगस्टर पत्नी की हत्या, 11 साल की बेटी की आंखों के सामने हुआ दिल दहला देने वाला कत्ल

UP news in hindi : रूबी चौधरी की हत्या के मामले में पति विकास फरार, पुलिस ने 3 टीमें लगाकर तलाश शुरू की

Ghaziabad high-rise apartment where Ruby Chaudhary was murdered | UP News

वारदात का विवरण और चश्मदीद बयान

गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में सोमवार की सुबह दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां रहने वाली 34 वर्षीय रूबी चौधरी, जो स्थानीय गैंगस्टर के रूप में जानी जाती थीं, की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय उनकी छोटी बेटी 11 वर्ष की भी वहां मौजूद थी और उसने पुलिस को अपने चश्मदीद बयान में बताया कि कैसे उनके पिता विकास ने अचानक पासपोर्ट की मांग करते हुए मां पर हमला किया और गोली चला दी। बच्ची ने बताया कि मां ने उसे स्कूल भेजने की तैयारी कर रही थीं, तभी पिता ने हमला किया। वारदात के तुरंत बाद विकास फ्लैट से बाहर निकल गया और लॉबी में लगभग 10 मिनट तक टहलता रहा, फिर अपने दोस्त को फोन करके कार में बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पाए गए खून के निशानों और कमरे की स्थिति से स्पष्ट किया कि लाश को बेडरूम तक खींचा गया और कुछ निशान साफ करने की कोशिश की गई थी।

रूबी की जिंदगी और गैंगस्टर संबंधी पृष्ठभूमि

रूबी चौधरी का जन्म मोदीनगर के तिबड़ा गांव में हुआ और परिवार में सबसे बड़ी संतान थीं। 14 साल पहले उन्होंने विकास चौधरी से शादी की थी। शुरुआती वर्षों में शादी सुखद रही, लेकिन 2019 में रूबी के छोटे भाई दीपेंद्र की हत्या ने उनकी जिंदगी बदल दी। इसके बाद रूबी ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए 2020 में अक्षय सांगवान की हत्या का षड्यंत्र रचा। पुलिस ने इस मामले में रूबी और विकास समेत आठ आरोपियों को नामजद किया था। जेल से रिहाई के बाद भी दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज रहे। रूबी ने परिवार की संपत्ति को लेकर भी विवाद किया और 2024 में करोड़ों की पुश्तैनी जमीन बेची। सोसाइटी में अपने फ्लैट में वह पति और बेटियों के साथ रह रही थीं, जहां यह दर्दनाक घटना घटी।

पुलिस की कार्रवाई और फरार आरोपी की तलाश

हत्या के बाद पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया और घटना से जुड़े सभी सबूत जुटाए। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज में विकास नजर आया है। पुलिस ने तीन टीमें अलग-अलग लोकेशन पर विकास की तलाश में लगाई हैं, जबकि उसका मोबाइल अभी भी स्विच ऑफ है। डीसीपी ने कहा कि बच्ची के बयान लेने के बाद जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है और विकास को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सोसाइटी के अन्य निवासियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की पूरी गुत्थी सुलझाई जा सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

ये भी पढ़ें:  Uttar Pradesh News : प्रयागराज में बंदर ने पेड़ पर चढ़कर लुटाए लाखों के नोट
Share to...