फरीदाबाद जिले में 26 वर्षीय चारा कारोबारी मारूफ की हत्या का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के कोसीकलां का रहने वाला मारूफ 21 अक्टूबर को बड़खल स्थित गेस्ट हाउस में युवती से मिला था। इसी मुलाकात के बाद दोनों की पहचान बढ़ी। युवती ने 23 अक्टूबर को मारूफ को फोन करके पुनः मिलने बुलाया। गेस्ट हाउस में दोनों की मुलाकात हुई, तभी युवती के बॉयफ्रेंड को इस बारे में पता चला। बॉयफ्रेंड मौके पर पहुंचा और मारूफ को बाहर बुलाकर उससे झगड़ा किया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने चाकू से मारकर मारूफ की हत्या कर दी। हत्या को हादसा दिखाने के लिए मारूफ की लाश को बड़खल पुल के नीचे फेंक दिया गया। 24 अक्टूबर को सुबह पुलिस ने मारूफ के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
कॉलगर्ल और बॉयफ्रेंड की भूमिका पर जांच
परिवार का कहना है कि युवती कॉलगर्ल हो सकती है और उसने मारूफ को फंसाया। पुलिस ने मामले में अभी अज्ञात पर केस दर्ज किया है और जांच जारी है। मारूफ के परिजन ने पुलिस को युवती की कॉल और उसके बॉयफ्रेंड की जानकारी पहले ही दी थी। पुलिस ने मारूफ के कमरे और गेस्ट हाउस के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल्स निकालकर युवती और बॉयफ्रेंड के संपर्क की पुष्टि की जा रही है।
मारूफ के परिवार के अनुसार, 23 अक्टूबर की रात मारूफ ने युवती से मिलने के लिए गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया था। देर रात युवती के बॉयफ्रेंड को जानकारी मिली और वह मौके पर पहुंच गया। बाहर बुलाकर मारपीट की गई और चाकू से हत्या कर दी गई। शव बड़खल मेट्रो पुल के नीचे मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारण और हथियारों की संख्या स्पष्ट होगी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर युवती और उसके बॉयफ्रेंड की भूमिका की गहन जांच की जा रही है।




