Hindi News / State / Uttar Pradesh / Uttar Pradesh News : पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की मौत, बहू-फैमिली विवाद में FIR दर्ज

Uttar Pradesh News : पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की मौत, बहू-फैमिली विवाद में FIR दर्ज

UP news in hindi : पंचकूला में अकील की मौत के बाद परिवार के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज किया, पूर्व DGP ने कहा -मैंने बेटे की जान बचाई

Ex-DGP Mohammad Mustafa with family during son's funeral in Saharanpur | UP News

सहारनपुर के पूर्व पंजाब DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील (35) की 16 अक्टूबर को पंचकूला में मौत के बाद पूरे परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। अकील की मौत दवाओं के ओवरडोज से हुई बताई गई थी। हालांकि मामले में सामने आए वीडियो में अकील ने अपने पिता और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस वीडियो के आधार पर शमशुद्दीन नामक व्यक्ति ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी और मामले की जांच की मांग की।

पंचकूला की DCP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि ACP रैंक के अधिकारी की अगुवाई में SIT गठित की गई है, जो इस मामले की जांच करेगी। पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने बेटे की मानसिक स्थिति और नशे की आदत के बारे में खुलकर बताया और कहा कि उनका बेटा 18 साल से मानसिक परेशानियों और नशे से जूझ रहा था।

पूर्व DGP का बयान और वीडियो में आरोप

पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि उनके बेटे अकील ने 27 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। अकील ने कहा कि उसे पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध का पता चला और परिवार उसकी जान को खतरे में डाल रहा है।

मुस्तफा ने स्पष्ट किया कि बेटे की मानसिक स्थिति के कारण वह कई बार हिंसक हो जाता था और उसने एक बार बहू की जान बचाने के लिए खुद उसे पुलिस के हवाले किया था। उन्होंने कहा कि वीडियो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और जिन लोगों ने इसे वायरल किया, उनके खिलाफ साइबर थाने में शिकायत की गई है।

परिवार की पृष्ठभूमि और वर्तमान जांच

पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा मूल रूप से सहारनपुर जिले के हरड़ा गांव के निवासी हैं। उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना कांग्रेस की पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं और उनकी बहू को पहले पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन बनाया गया था। अकील के पिता ने FIR दर्ज होने का स्वागत किया और कहा कि कानून का पालन होना चाहिए। मुस्तफा ने स्पष्ट किया कि अब वास्तविक जांच शुरू होगी और सब कुछ सामने आएगा।

उन्होंने कहा कि उनके परिवार पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और उन्हें अपने बेटे की मौत के गम के बावजूद झूठ और राजनीति का सामना करने का पूरा हौसला है। इस बीच, पंचकूला पुलिस मामले की जांच में जुटी है और SIT इस गंभीर परिवार विवाद की तहकीकात कर रही है।

ये भी पढ़ें:  Uttar Pradesh News : प्रेमानंद महाराज बोले – अब क्या ठीक होना है, दोनों किडनी फेल हैं
Share to...