Hindi News / State / Uttar Pradesh / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

जनकल्याण योजनाओं और अधोसंरचना परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के दिए सख्त निर्देश

गोरखपुर सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Gorakhpur, Uttar Pradesh, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे और सर्किट हाउस में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी योजनाएं तय समयसीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरी की जाएं।

समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर बल

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधोसंरचना से जुड़ी परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को चेताया कि यदि किसी कार्य में गुणवत्ता से समझौता किया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की स्थिति की जानकारी ली।

जनता से जुड़े मुद्दों का त्वरित समाधान

बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों का समाधान तुरंत होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई को गंभीरता से लें और प्रत्येक शिकायत का समाधान समय पर करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और लापरवाही को कतई सहन नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने 200 लोगों की समस्याएं सुनीं

गोरखपुर में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन किया। सुबह लगभग 7:30 बजे पहुंचे सीएम ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं।

ये भी पढ़ें:  शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा
Share to...