चंदौली जिले में मंगलवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब छठ पूजा के लिए घाट की ओर जा रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा गांव के पास नेशनल हाईवे-19 पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सास, बहू और पोते को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सुबह का समय था और पूरा परिवार नहाय-खाय के बाद छठ घाट पर अर्घ्य देने जा रहा था। अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे पैदल जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक घबराकर ट्रक को पेड़ में मार बैठा और फिर एक बाइक को भी टक्कर मारते हुए फरार हो गया। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। परिजनों ने शवों को सड़क किनारे रखकर रो-रोकर हाहाकार मचा दिया। मामा ने अपने भांजे के निर्जीव शरीर को गोद में लेकर विलाप किया तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। प्रशासन को सूचित किए जाने पर पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात संभालने में जुट गए।
परिवार की खुशियां पलभर में उजड़ गईं, घर में मातम का माहौल
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान पंचफेड़वा निवासी 45 वर्षीय कुमारी देवी, उनकी बहू 30 वर्षीय चांदनी देवी और सात वर्षीय पोता सौरभ कुमार के रूप में हुई है। परिवार के मुखिया सुखराम ने बताया कि मंगलवार तड़के लगभग पांच बजे उनकी पत्नी, बहू और पोता घाट के लिए निकले थे। कुछ देर बाद फोन आया कि तीनों को ट्रक ने कुचल दिया। जब वे मौके पर पहुंचे तो तीनों की लाशें सड़क पर पड़ी थीं। उन्होंने बताया कि चांदनी की शादी उनके बेटे रंजीत कुमार से आठ साल पहले हुई थी और उनके घर में पांच साल की एक और पोती रूही भी है। अब घर में सिर्फ वह, उनका बेटा और छोटी पोती ही बचे हैं। सुखराम ने कहा, “एक पल में सब खत्म हो गया, पूरा परिवार बिखर गया।” हादसे की भयावहता इतनी थी कि आसपास के लोग भी दहशत में हैं। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है, महिलाएं बेसुध हैं और बच्चों का रोना रुक नहीं रहा। ग्रामीणों ने बताया कि इस हाईवे पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलने से हादसे होते रहते हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और परिजन प्रशासन से उचित मुआवजे और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
भीड़ का गुस्सा फूटा, हाईवे जाम कर पुलिस से की कार्रवाई की मांग
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने पंचफेड़वा के पास नेशनल हाईवे-19 को जाम कर दिया। भीड़ ने सड़क पर पत्थर और पेड़ की डालियां रख दीं और ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगी। घंटों तक आवागमन ठप रहा जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी। काफी समझाने-बुझाने के बाद भीड़ शांत हुई और जाम हटाया गया। पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कराई गई है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेने के प्रयास जारी हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि त्योहारों के मौके पर जब सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है तो क्या ट्रैफिक नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम किए जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो। चंदौली का यह दर्दनाक हादसा न केवल एक परिवार की खुशियां निगल गया, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में छोड़ गया है।




