Hindi News / State / Uttar Pradesh / Uttar Pradesh News : BJP नेता विकुल चपराणा ने कारोबारी से माफी मांगी, वायरल वीडियो पर सफाई दी

Uttar Pradesh News : BJP नेता विकुल चपराणा ने कारोबारी से माफी मांगी, वायरल वीडियो पर सफाई दी

UP news in hindi : मेरठ में राज्यमंत्री का नाम लेकर विवादित बयान देने वाले BJP नेता ने सोशल मीडिया पर पूरी घटना का खुलासा किया

BJP leader Vikul Chaprana apologizing to businessman in Meerut | UP News

मेरठ में भाजपा नेता विकुल चपराणा का नाम एक विवादित घटना के चलते सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर उन्होंने कपड़ा कारोबारी सत्यम रस्तोगी से अपशब्द कहे और माफी मांगने को कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में केवल विवाद का एक हिस्सा दिखाया गया था, जिससे लोगों में गलतफहमी पैदा हुई। विकुल ने अब इस पूरे घटनाक्रम की व्याख्या करते हुए कहा कि वीडियो का जो हिस्सा जनता को दिखाया गया, वह पूरी सच्चाई को नहीं दर्शाता। उनका कहना है कि घटना के समय आक्रोश में कुछ शब्द निकल गए थे, लेकिन किसी पर जबरदस्ती नाक रगड़वाने जैसी कोई मंशा नहीं थी। उन्होंने समाज और पीड़ित से दिल से माफी मांगी।

विकुल चपराणा का बयान और घटना का वास्तविक स्वरूप

विकुल चपराणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए स्पष्ट किया कि सत्यम रस्तोगी ने राज्यमंत्री का नाम लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे थे। इस पर प्रतिक्रिया स्वरूप उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही थी। उनका कहना है कि उन्होंने किसी पर भी दबाव नहीं डाला और विवाद केवल उस समय के शब्दों तक सीमित था। घटना के समय वह मेडिकल थाना पहुंचे थे ताकि सत्यम रस्तोगी पर कोई गैरजरूरी कार्रवाई न हो और दीपावली जैसे त्योहार पर किसी का उत्सव बाधित न हो। साथ ही, उन्होंने कहा कि उनके साथियों ने भी किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की। वीडियो का केवल वही हिस्सा वायरल हुआ, जिसमें वे क्रोधित होकर बात कर रहे थे, जबकि असली घटना उससे कहीं अधिक जटिल थी और इसमें कई लोग शामिल थे जो अब तक सामने नहीं आए।

गिरफ्तारी और राजनीति में असर

सत्यम रस्तोगी से मारपीट और माफी मांगवाने के मामले में मुख्य आरोपी विकुल चपराणा को पहले गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत मिल गई। इसके अलावा तीन अन्य आरोपी-हैप्पी भड़ाना, आयुष शर्मा और सुबोध यादव-को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। इस घटना के राजनीतिक प्रभाव भी देखने को मिले हैं, क्योंकि विभिन्न दल इसे अपने फायदे के लिए प्रचारित कर रहे हैं। विकुल चपराणा ने निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा कि केवल तथ्यों के आधार पर ही निष्कर्ष निकाले जाएं। उन्होंने एक बार फिर समाज, पीड़ित और समर्थकों से माफी मांगी और आश्वासन दिया कि उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना या जबरदस्ती कराना नहीं था। इस पूरे मामले ने मेरठ में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर गहरी हलचल पैदा कर दी है, और स्थानीय प्रशासन इस पर जांच जारी रखे हुए है।

Share to...