Hindi News / State / Uttar Pradesh / Uttar Pradesh News: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 16 IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें किसको कहाँ मिली नई जिम्मेदारी

Uttar Pradesh News: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 16 IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें किसको कहाँ मिली नई जिम्मेदारी

यूपी सरकार ने 16 आईएएस अफसरों का तबादला किया। सबसे हाई-प्रोफाइल बदलाव लखनऊ, प्रयागराज और बरेली के मंडलायुक्त स्तर पर हैं।

Big administrative reshuffle in UP! 16 IAS officers transferred, see who got new responsibility where | यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 16 IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें किसको कहाँ मिली नई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस आदेश में कई महत्वपूर्ण विभागों और मंडलों के प्रमुख अफसरों को इधर से उधर किया गया है। खासतौर पर लखनऊ, प्रयागराज और बरेली के मंडलायुक्त स्तर पर बड़े बदलाव किए गए हैं।

क्यों किया गया यह फेरबदल?

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में मुख्य सचिव एस.पी. गोयल के लखनऊ लौटने के बाद शासन स्तर पर तेज़ी से बदलाव की प्रक्रिया शुरू हुई है। माना जा रहा है कि सरकार प्रशासनिक कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने और विभागीय योजनाओं को गति देने के लिए यह बड़ा कदम उठा रही है।


तबादले की पूरी सूची: कौन कहाँ से कहाँ पहुँचा

Big administrative reshuffle in UP! 16 IAS officers transferred, see who got new responsibility where | यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 16 IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें किसको कहाँ मिली नई जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें:  बाराबंकी में एबीवीपी लाठीचार्ज प्रकरण पर सीएम योगी की सख्ती
Share to...