उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस आदेश में कई महत्वपूर्ण विभागों और मंडलों के प्रमुख अफसरों को इधर से उधर किया गया है। खासतौर पर लखनऊ, प्रयागराज और बरेली के मंडलायुक्त स्तर पर बड़े बदलाव किए गए हैं।
क्यों किया गया यह फेरबदल?
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में मुख्य सचिव एस.पी. गोयल के लखनऊ लौटने के बाद शासन स्तर पर तेज़ी से बदलाव की प्रक्रिया शुरू हुई है। माना जा रहा है कि सरकार प्रशासनिक कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने और विभागीय योजनाओं को गति देने के लिए यह बड़ा कदम उठा रही है।
तबादले की पूरी सूची: कौन कहाँ से कहाँ पहुँचा
