Hindi News / State / Uttar Pradesh / अमरोहा में बरेली के दो कपड़ा व्यापारियों की दर्दनाक मौत, ट्रक से टकराई कार का अगला हिस्सा चकनाचूर

अमरोहा में बरेली के दो कपड़ा व्यापारियों की दर्दनाक मौत, ट्रक से टकराई कार का अगला हिस्सा चकनाचूर

हरियाणा से लौट रहे कारोबारी NH-9 पर हादसे का शिकार, पुलिस ने कार का गेट तोड़कर निकाले शव और घायलों को भेजा अस्पताल

Damaged car after collision with truck in Amroha NH-9 road accident | UP News

अमरोहा जिले में शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे-9 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बरेली के दो कपड़ा व्यापारियों की मौत हो गई, जबकि कार चालक और एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब व्यापारी हरियाणा से कपड़ा बेचकर वापस लौट रहे थे। उनकी अर्टिगा कार तेज रफ्तार में गजरौला क्षेत्र के पास स्थित सलारपुर गांव के सामने बने पेट्रोल पंप के समीप से गुजर रही थी। उसी समय हाईवे पर एक ट्रक अवैध कट से सर्विस लेन की ओर उतर रहा था। अचानक सामने आए ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर दौड़ पड़े। कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गेट तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि कार का बायां हिस्सा ट्रक से बुरी तरह टकराया, जिससे ड्राइवर के बगल में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

कपड़े बेचकर लौट रहे थे व्यापारी, पुलिस ने शुरू की जांच

मृतकों की पहचान बरेली निवासी जाहिद (35 वर्ष) और सलमान (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कपड़े का व्यापार करते थे। उनके साथ आसिम खान और ड्राइवर अनीश भी थे, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं। चारों गुरुवार को हरियाणा कपड़ा बेचने गए थे और शुक्रवार की सुबह बरेली लौटते समय यह दुर्घटना हुई। ट्रक जिस जगह मुड़ा था, वह स्थान स्थानीय लोगों के अनुसार हाईवे का अवैध कट था, जिसका उपयोग अक्सर भारी वाहन सर्विस लेन में उतरने के लिए करते हैं। ट्रक चालक अचानक कट से मुड़ा, जिससे पीछे से आ रही कार संभल नहीं पाई और पीछे से ट्रक में जा घुसी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटवाया और ट्रैफिक को सामान्य कराया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार बरेली से अमरोहा रवाना हो गए हैं।

अवैध कट बना मौत का कारण, प्रशासन के लिए चेतावनी

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां लंबे समय से अवैध कट मौजूद है, जहां से वाहनों का अचानक मुड़ना आम बात है। हाईवे पर लगातार हो रहे ऐसे हादसों के बावजूद अब तक प्रशासन ने इस कट को बंद कराने या वहां बैरिकेडिंग लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के अचानक यू-टर्न लेने से कार के चालक को ब्रेक लगाने का मौका तक नहीं मिला और कुछ ही सेकंड में टक्कर हो गई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया और दोनों व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जबकि घटनास्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर दुर्घटना की जांच जारी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कटों पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि आगे किसी की जान न जाए। यह घटना न केवल सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि लापरवाही और अवैध व्यवस्थाओं के कारण निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और क्षेत्रीय प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। अमरोहा का यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि सड़क सुरक्षा नियमों और उचित व्यवस्था की अनदेखी कितनी बड़ी कीमत मांग सकती है।

ये भी पढ़ें:  पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ का हमला टला: जिप्सी पर झपट्टा मारकर दौड़ाया पर्यटकों को, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 11 लोगों की जान
Share to...