Hindi News / State / Uttar Pradesh / Uttar Pradesh : ‘अखिलेश यादव का SIR पर बयान देशद्रोह जैसा’, मंत्री कपिल देव बोले – भारत में नेपाल जैसे हालात नहीं हो सकते

Uttar Pradesh : ‘अखिलेश यादव का SIR पर बयान देशद्रोह जैसा’, मंत्री कपिल देव बोले – भारत में नेपाल जैसे हालात नहीं हो सकते

UP news in hindi : कौशल विकास मंत्री ने अखिलेश यादव के बयान को बताया गैरजिम्मेदाराना, कहा – प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश स्थिर और सुरक्षित है

Kapil Dev Aggarwal reacts to Akhilesh Yadav’s SIR statement in Lucknow | UP News

उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर सियासी माहौल में अचानक गरमी बढ़ गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान ने राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर SIR प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई तो भारत में नेपाल जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। उनके इस बयान पर योगी सरकार के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे देशद्रोह जैसी टिप्पणी बताया। लखनऊ में आयोजित इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन (ITOT) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भारत एक सशक्त लोकतंत्र है और यहां नेपाल जैसी स्थिति की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत स्थिर, सशक्त और सुरक्षित है। ऐसे में इस तरह की बयानबाजी जनता को गुमराह करने और संस्थाओं पर अविश्वास फैलाने की कोशिश है। मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ अपना काम कर रहा है। SIR अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध करना है, ताकि फर्जी वोटों को हटाया जा सके और वास्तविक मतदाताओं को जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति वैध मतदाता है, उसका नाम कोई नहीं काट सकता, और जिनके नाम फर्जी पाए जाते हैं, उन्हें हटाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है। अखिलेश यादव के बयान को उन्होंने गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर अनावश्यक सवाल उठाने जैसा है।

कौशल विकास विभाग की उपलब्धियां: योगी सरकार की प्राथमिकता में युवाओं की स्किल डेवलपमेंट

दीक्षांत समारोह में भाग लेने के दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेश में कौशल विकास विभाग की उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राज्य में युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए 650 से अधिक कॉलेजों में नियमित रूप से ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बच्चे आज देशभर में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। ऑल इंडिया टॉपर सूची में 19 में से 16 विद्यार्थी यूपी से रहे हैं, जो प्रदेश की शिक्षा और प्रशिक्षण व्यवस्था की सफलता को दर्शाता है। यह उपलब्धि न केवल छात्रों बल्कि प्रशिक्षकों के परिश्रम का भी परिणाम है। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को टेक्निकल स्किल से लैस करने के लिए ड्यूल ट्रेनिंग सिस्टम पर फोकस कर रही है, जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर की मल्टीनेशनल कंपनियों को बुलाकर उनसे एमओयू किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान देना है बल्कि उन्हें व्यावहारिक अनुभव भी कराना है ताकि वे उद्योगों में सीधे रोजगार पा सकें। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि टाटा समेत कई नामी कंपनियों के साथ हुए समझौतों के तहत युवाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल रहा है। लखनऊ, वाराणसी, मुजफ्फरनगर और गोरखपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्रों को देश के सर्वश्रेष्ठ केंद्रों में गिना जा रहा है। इनमें लखनऊ सेंटर ने तो पूरे देश में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जो राज्य की तेजी से हो रही प्रगति का प्रतीक है।

पीएम मोदी के विजन 2047 में यूपी की भूमिका: मंत्री बोले- युवाओं को बनाना है आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से मजबूत

कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन 2047 का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश इस मिशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर युवा को उसकी रुचि और क्षमता के अनुसार प्रशिक्षण मिले ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य न केवल रोजगार देना है बल्कि ऐसा माहौल तैयार करना है जिसमें युवा खुद के लिए अवसर पैदा करें। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का सपना तभी पूरा होगा जब देश के युवाओं की स्किल क्षमता बढ़ेगी और वे तकनीकी रूप से सशक्त होंगे। मंत्री ने कहा कि उनका विभाग इसी दिशा में काम कर रहा है और आने वाले वर्षों में इसे और व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष को देश के विकास में बाधा डालने की बजाय सकारात्मक सुझाव देने चाहिए। अखिलेश यादव जैसे नेताओं को जनता को भ्रमित करने के बजाय युवाओं के भविष्य के लिए constructive politics करनी चाहिए। भारत आज हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में नेपाल जैसे हालात की बात करना न केवल अनुचित है बल्कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान भी है। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं की शिक्षा, रोजगार और तकनीकी विकास पर निरंतर कार्य कर रही है और आने वाले समय में यह राज्य भारत के विकास मॉडल में अहम भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़ें:  कंबल में छिपाकर जेल में मोबाइल ले जाने की कोशिश नाकाम, आजमगढ़ जेल में सीसीटीवी ने खोली मुलाकाती की पोल
Share to...